मेघालय में वोटिंग की तैयारियां पूरी : नदियां-पहाड़ पार कर, घंटों पैदल चलकर मतदान केंद्रों तक पहुंचे निर्वाचन अधिकारी
शिलॉन्ग, 26 फरवरी। पूर्वोत्तर में त्रिपुरा के बाद अब मेघालय में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को होने वाले मतदान के लिए निर्वाचन अधिकारी खड़े पहाड़ी रास्तों पर पैदल चलकर और दलदली नदियां पार करते हुए मतदान केंद्रों तक पहुंचने लगे हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ. आर. खरकोनगोर ने बताया कि 59 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए कुल 3,419 चुनाव दल बनाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘शनिवार को कुल 974 दल अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। रात साढ़े नौ बजे तक 893 चुनाव दलों ने बताया कि वे ऊबड़-खाबड़ रास्तों और जल निकायों को पार करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच गए हैं।’
खरकोनगोर ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में मतदान दल खड़े पहाड़ी रास्तों पर पैदल चलकर, दलदली नदियां पार करके, कठिन रास्तों से होते हुए अपने-अपने गंतव्यों तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी नावों के जरिए अमलारम निर्वाचन क्षेत्र के कामसिंग मतदान केंद्र पहुंचे हैं, जहां केवल 35 मतदाता हैं।
उन्होंने कहा कि साउथ गारो हिल्स के रोंगरा सिजू निर्वाचन क्षेत्र में रोंगचेंग मतदान केंद्र के लिए रवाना किए गए चुनाव अधिकारी आठ घंटे पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि कुछ अन्य दल भी लगभग चार घंटे तक पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचे है।
59 सीटों जोर आजमा रहे 369 उम्मीदवार, एक सीट पर मतदान स्थगित
गौरतलब है कि मेघालय विधानसभा में 60 सीटें हैं, लेकिन ईस्ट खासी हिल्स जिले में सोहियोनग निर्वाचन क्षेत्र में यूडीपी के उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह की मृत्यु के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया है। मेघालय विधानसभा चुनाव के मैदान में कुल 369 उम्मीदवार हैं। मतगणना दो मार्च को होगी।