दिल्ली विधानसभा चुनाव : सभी 70 सीटों पर मतदान आज, 699 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
नई दिल्ली, 4 फरवरी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 70 सीटों वाली विधानसभा के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता 13,766 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और चुनावी रण में जोर आजमा रहे 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।
सत्तारूढ़ AAP-भाजपा-कांग्रेस में टक्कर, 8 फरवरी को परिणाम
अब तक उभरी चुनावी तस्वीर पर नजर डालें तो सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। हालांकि, आठ फरवरी को जब परिणाम आएंगे तो असल तस्वीर साफ होगी।
दिल्ली दिल से वोट करेगी। ♥️
Festivities all around ✨ #DelhiDecides
5 फरवरी को दिल्ली में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर उत्साहित पोलिंग पार्टियां।
🎥 @DMwestDelhi#DilliDilSeVoteKaregi #DelhiVotes #DelhiElections #ECI #AssemblyElections pic.twitter.com/TDrOaJbCT1
— Election Commission of India (@ECISVEEP) February 4, 2025
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) अपनी कल्याणकारी योजनाओं के दम पर लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है। वहीं बाजपा 25 वर्षों से अधिक समय के बाद राजधानी में फिर से सरकार बनाने का प्रयास कर रही है। 2013 तक लगातार 15 वर्षों से शासन करने वाली कांग्रेस पिछले दो विधानसभा चुनाव में एक भी सीट जीतने में विफल रहने के बाद वापसी की कोशिश कर रही है।
दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सभी लाइनों पर तड़के 4 बजे से शुरू
इस बीच चुनाव में तैनात कर्मचारियों की सुविधा के लिए बुधवार को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं जल्द शुरू की जाएंगी। सभी लाइनों पर तड़के चार बजे से मेट्रो ट्रेनें शुरू हो जाएंगी। सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे तक ट्रेनें 30 मिनट के अंतराल पर मिलेंगी। उसके बाद दिनभर ये सेवाएं नियमित रूप से चलेंगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम में कहा है कि 5 और 6 फरवरी की दरमियानी रात सभी लाइनों पर मेट्रो की अंतिम सेवा देर तक चलेगी ताकि चुनाव के लिए नियुक्त कर्मचारियों को देर से लौटने में सुविधा हो।
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
निर्वाचन आयोग ने सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कम्पनियां, दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं। लगभग तीन हजार मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन निगरानी समेत विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
मतदान है आसान! घर से निकलें और करें मतदान। एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटीज के साथ हमने रखा है आपकी सुविधा का पूरा ध्यान।#AMF #ECI #DelhiDecides #DilliDilSeVoteKaregi #DelhiVotes #DelhiElections #ECI pic.twitter.com/22CvSO1iJ9
— Election Commission of India (@ECISVEEP) February 4, 2025
कुल 1 करोड़ 56 लाख 14 हजार मतदाता
दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या एक करोड़ 56 लाख 14 हजार है। इनमें से 83 लाख 76 हजार 173 पुरुष और 72 लाख 36 हजार 560 महिला मतदाता है। इसके अतिरिक्त 1,267 ट्रांसजेंडर मतदाता और 12,736 सेवा मतदाता हैं। 79,885 दिव्यांग मतदाता हैं। वहीं पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 2,39,905 है।
हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस
वहीं दक्षिण जिला पुलिस ने देर रात गश्त की, जिसका नेतृत्व डीसीपी अंकित चौहान ने किया। यह गश्त चुनाव के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चल रहे प्रयासों का हिस्सा थी। डीसीपी अंकित चौहान ने सुरक्षा व्यवस्था में किए गए सुधार के बारे में बताया, ‘हमारे जिले में बाहरी सुरक्षा बलों की लगभग 15 कम्पनियां आई हैं। इसके अलावा, होमगार्ड और अन्य इकाइयों से पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है। इस प्रकार, कुल मिलाकर, हमारे जिले में लगभग 3,800 पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों की 15 कंपनियों के साथ-साथ 1,500 होमगार्ड को तैनात किया गया है।’

संवेदनशील वोटिंग सेंटर पर खास सुरक्षा
दिल्ली पुलिस के अनुसार, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) भी तैनात रहेंगे। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। 733 मतदान केंद्र खास उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के प्रयास में निर्वाचन आयोग ने एक कतार प्रबंधन प्रणाली (क्यूएमएस) ऐप पेश किया है, जिससे मतदाता भीड़ के स्तर की जानकारी हासिल कर सकेंगे।
घर से भी वोटिंग की सुविधा
इसके अलावा, ‘घर से मतदान’ सुविधा के तहत 7,553 पात्र वोटरों में से 6,980 मतदाता पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं। वोटिंग से पहले दिल्ली पुलिस कड़ी सतर्कता बरत रही है और पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है।
उप राज्यपाल सक्सेना की मतदाताओं से वोटिंग की अपील
इस बीच दिल्ली के उप राज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने लोगों को वोटिंग करने की अपील की है। एलजी ने वीडियो संदेश में कहा, ‘प्रिय दिल्लीवासियों, आपका वोट आपकी आवाज है। ये चुनाव दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप अपने वोट से केवल एक सरकार ही नहीं चुनेंगे बल्कि अगले पांच वर्षों में दिल्ली की स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, पानी की व्यवस्था और रोजगार की उपलब्धता कैसी होगी, ये भी निर्धारित करेंगे।
Dear fellow Delhi residents,
Your vote is your voice- it provides you with the power of shaping Delhi the way you want to.
I appeal to all of you, to cast your votes and let your voices be heard.
Your participation is the cornerstone of a strong & vibrant democracy.
Let… pic.twitter.com/s3XmTcrA7O
— LG Delhi (@LtGovDelhi) February 4, 2025
‘आपकी भागीदारी मजबूत और जीवंत लोकतंत्र की आधारशिला’
LG सक्सेना ने कहा, ‘मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अपना वोट डालें और अपनी आवाज सुनें। आपकी भागीदारी एक मजबूत और जीवंत लोकतंत्र की आधारशिला है। आइए, लोकतंत्र को मजबूत करने और दिल्ली के भविष्य को आकार देने के लिए एक साथ आएं। वोटिंग पांच फरवरी को सुबह 7.00 बजे शुरू होगी और शाम 6.00 बजे तक चलेगी।’
