1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. दिल्ली विधानसभा चुनाव : 70 सीटों पर मतदान जारी, अपराह्न एक बजे तक 33.31 फीसदी वोटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनाव : 70 सीटों पर मतदान जारी, अपराह्न एक बजे तक 33.31 फीसदी वोटिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव : 70 सीटों पर मतदान जारी, अपराह्न एक बजे तक 33.31 फीसदी वोटिंग

0
Social Share

नई दिल्ली, 5 फरवरी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटो पर आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है। दिल्ली के करीब 1.56 करोड़ से ज्यादा मतदाता 2,696 मतदान केंद्रों के कुल 13,766 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के अनुसार अपराह्न एक बजे तक 33.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसके पहले पूर्वाह्न 11 बजे तक 19.95% मतदान दर्ज किया गया। इस बार चुनाव में 699 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने 70-70 उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 68 उम्मीदवार उतारे हैं और उसके सहयोगी दलों – जेडी(यू) और एलजेपी को दो सीटें मिली हैं।

राष्ट्रपति मुर्मु, उप राष्ट्रपति धनखड़ व एलजी सक्सेना ने डाला वोट

इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व उप राज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और नई दिल्ली की भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज समेत कई दिग्गजों ने मतदान किया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में मतदान किया। वहीं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी नई दिल्ली के ही एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। धनखड़ ने कहा, ‘मतदान महान दान है। प्रजातंत्र का आधार है और मतदान सब अधिकारों की जननी है। इससे सर्वोपरी कोई अधिकार नहीं है। प्रजातंत्र का महत्व है कि हर व्यक्ति अपना मतदान विवेकपूर्ण तरीके से, स्वतंत्रता से देश के लिए करे। इसी से प्रजातंत्र फलता-फूलता है और विकसित होता है। भारतवर्ष दुनिया के सामने एक मिसाल है। जहां सत्ता परिवर्तन या सत्ता का स्थायित्व मतदान से ही जाहिर होता है। सभी मतदान करें, यही मेरी कामना है।’

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मतदान के बाद कहा, ‘आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव है। यह लोकतंत्र का उत्सव है, हर नागरिक जो मतदाता है, उसके लिए मतदान करना ज़रूरी है। मुझे लगता है कि दिल्ली के लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। आज छुट्टी का दिन नहीं, कर्तव्य का दिन है।

अरविंद केजरीवाल ने परिवार संग किया मतदान

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला। उनके माता-पिता, पत्नी और बेटे ने भी यहीं अपना वोट डाला। नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक का मुकाबला कांग्रेस के संदीप दीक्षित और भाजपा के प्रवेश वर्मा से है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं दिल्ली के सभी लोगों से विनती करना चाहूंगा कि सब लोग वोट डालने के लिए निकलें और अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें। दिल्ली के विकास के लिए सभी लोग वोट डालें, ऐसी ही मेरी सभी लोगों से विनती है। जाहिर तौर पर जो काम करेगा उन्हीं को जनता वोट देगी।’ वहीं, केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली के लोग बहुत समझदार हैं। उन पर हमें पूरा विश्वास है। वे गुंडागर्दी नहीं बर्दाश्त करेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली के लोग सही चुनाव करेंगे।’

आतिशी ने मतदान से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की

दिल्ली की सीएम और कालकाजी विधानसभा सीट से ‘आप’ उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने, “मैंने कालका मैया का आशीर्वाद लिया है। मुझे विश्वास है कि दिल्ली के लोग धर्मयुद्ध में काम, सच्चाई, अच्छाई को अपना वोट जरूर देंगे।”

‘दिल्ली का चुनाव आम चुनाव नहीं, धर्मयुद्ध है

सीएम अतिशी ने कहा, ‘दिल्ली का चुनाव आम चुनाव नहीं है, यह धर्मयुद्ध है। यह अच्छाई और बुराई, काम और गुंडागर्दी की लड़ाई है। जहां-जहां हम जा रहे हैं दिल्ली के लोग काम के साथ हैं। दिल्ली पुलिस खुलेआम भाजपा को चुनाव लड़वा रही है। एक ओर भाजपा की गुंडागर्दी है और दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस का उन्हें पूरा समर्थन है।’

मनीष सिसोदिया ने पत्नी संग किया मतदान

‘आप’ नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ मतदान किया। सिसोदिया ने कहा, ‘आज मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली के लोगों के बेहतर जीवन के लिए वोट देने आया हूं। मैं दिल्ली के लोगों से अपील करूंगा कि वे अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए, अपने परिवारों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए, दिल्ली में बिजली और पानी के लिए वोट करें। ऐसी सरकार चुनें जो सबके लिए काम करे, ऐसी सरकार नहीं जो इधर-उधर की बातें और गुंडागर्दी करे।’

प्रियंका गांधी ने कहा – दिल्ली की जनता ऊब चुकी है

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने वोट डालने के बाद कहा, ‘यह सबसे बड़ा और अहम अधिकार है। अपने इस अधिकार का इस्तेमाल कीजिए। मैं जानती हूं कि दिल्ली की जनता ऊब चुकी है। तमाम समस्याएं हैं, अगर उनका हल करना है तो घरों से बाहर आइए, मतदान कीजिए और अपना संवैधानिक अधिकार स्पष्ट कीजिए।’

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज अपना वोट डालने के लिए जनपथ स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचीं। वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘मैं दिल्ली के सभी नागरिकों और मतदाताओं को कहूंगा कि ये हमारे लिए अवसर नहीं है बल्कि ये हमारी जिम्मेदारी बनती है। यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है बल्कि ये खास है। जो देश के लिए पीएम मोदी ने किया उन योजनाओं को इन्होंने (AAP) दिल्ली में लागू ही नहीं होने दिया। मुझे पूरा विश्वास है कि आठ फरवरी को जब नतीजे आएंगे तो भाजपा यहां (दिल्ली विधानसभा) का दायित्व संभालेगी। दिल्ली को एक शानदार राजधानी बनाने का काम हम फिर से शुरू करेंगे।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code