1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. उपचुनाव : 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, बिश्नोई बोले – आदमपुर में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड
उपचुनाव : 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, बिश्नोई बोले – आदमपुर में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

उपचुनाव : 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, बिश्नोई बोले – आदमपुर में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

0
Social Share

नई दिल्ली, 3 नवम्बर।  छह राज्यों में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें बिहार की मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा की आदमपुर, तेलंगाना की मुनुगोड़े, यूपी की गोला गोकर्णनाथ, ओडिशा की धामनगर और महाराष्ट्र की अंधेरी (पूर्व) सीट शामिल हैं। इन सभी सीटों पर मतगणना छह नवम्बर को होगी।

गोला गोकर्णनाथ में सुरक्षा सख्त

लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए लोग मतदान कर रहे हैं। लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन ने बताया, ‘हर बूथ पर मानक के अनुसार सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। आज हमने कोशिश की है कि जिनको विधानसभा में वोट देने आना है, वो ही आएं अन्यथा अन्य कार्य के लिए प्रवेश पर रोक रहेगी। 72 बूथ संवेदनशील हैं, जहां पर अतिरिक्त बल तैनात है।’

गोपालगंज में 9 बजे तक 9.37 फीसदी वोटिंग

बिहार की बात करें तो वहां भाजपा से राह अलग होने के बाद नीतीश कुमार के लिए यह पहली परीक्षा है। गोपलगंज सीट पर पूर्वाह्न नौ बजे तक 9.37 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस दौरान कुल 31,058 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

मोकामा में एक कर्मी की मौत

वहीं मोकामा विधानसभा उपचुनाव में ड्यूटी के लिए आए एक कर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक संजय कुमार की तैनाती मोकामा विधानसभा के पंडारक प्रखण्ड के मानिकपुर गांव स्थित बूथ पर हुई थी। मतदान शुरू होने से पहले देर रात ही उनकी मौत हो गई। मृतक संजय कुमार धनरूआ के रहने वाले थे और पीएचडीई विभाग मे चपरासी के तौर पर तैनात थे।

कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर में किया मतदान

उधर हरियाणा में बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर में मतदान किया। उन्होंने कहा, ‘ये बहुत ही अच्छा चुनाव होने वाला है और मैं समझता हूं कि पुराने सारे रिकॉर्ड टूट जाएं तो हैरानी की बात नहीं होगी।’

अंधेरी (पूर्वी) में शिवसेना का पलड़ा भारी

महाराष्ट्र में मुंबई के अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव भाजपा उम्मीदवार के पिछले महीने मैदान से हटने के बाद महज औपचारिकता भर है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े की उम्मीदवार रुतुजा लटके के अब आराम से जीत दर्ज करने की उम्मीद है। उनके खिलाफ छह उम्मीदवार हैं जिनमें से चार निर्दलीय हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस ने लटके की उम्मीदवारी का समर्थन किया है।

तेलंगाना में वोटिंग से पहले हिरासत में लिए गए बीजेपी अध्यक्ष

तेलंगाना की मुनुगोड़े सीट पर मतदान से पहले तेलंगाना पुलिस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को अब्दुल्लापुरमेट थाना क्षेत्र से हिरासत में ले लिया है। बंदी संजय ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी टीआरएस पार्टी के मंत्री और नेता चुनाव नियमों का उल्लंघन करके लोगों को डरा रहे हैं या उन्हें लालच दे रहे हैं। बार-बार जानकारी देने के बावजूद पुलिस कोई काररवाई नहीं कर रही है। इसके खिलाफ जब बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन किया तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

मुनुगोड़े से भाजपा के उम्मीदवार राजगोपाल रेड्डी ने सत्ताधारी टीआरएस पार्टी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए रिटर्निंग कैंप अधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code