Visakhapatnam ODI : यशस्वी का नाबाद शतक, आखिरी वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर जीती सीरीज
विशाखापट्टनम, 6 दिसम्बर। कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ( चार-चार विकेट) के बेहतरीन गेंदबाजी के बाद यशस्वी जायसवाल (नाबाद 116), विराट कोहली (नाबाद 65) तथा रोहित शर्मा (75) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मुकाबले में 61 गेंदे शेष रहते नौ विकेट से रौंद दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली।
𝗪.𝗜.𝗡.𝗡.𝗘.𝗥.𝗦 🏆
Congratulations to #TeamIndia on clinching the 3⃣-match ODI series against South Africa by 2-1 🥳
Scorecard ▶️ https://t.co/HM6zm9nzlO#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Lv1CM9z0bQ
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की खूब खबर ली और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। रोहित ने अपने जाने-माने पुल शॉट्स खेले और बाउंड्री की झड़ी लगने से वह 100 रन बनाने के करीब लग रहे थे। 26वें ओवर में केशव महाराज ने रोहित शर्मा को आउटकर दक्षिण अफ्रीका को पहली और एकमात्र सफलता दिलाई।
That winning feeling 🥳#TeamIndia captain @klrahul lifts the @IDFCFIRSTBank ODI Series Trophy as he receives it from Mr. Vankina Chamundeswara Nath 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/HM6zm9nzlO#INDvSA pic.twitter.com/FYVxBj6c3r
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
रोहित शर्मा ने 73 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 75 रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने 10 ओवर तक संभल कर खेलने के बाद जायसवाल ने साथ यकायक ऐसा गियर बदला और भारत को जीत दिला दी।जायसवाल ने 50 रन बनाने के बाद टी-20 मोड में खेलना शुरू कर दिया और अपना पहला शतक रन बनाया। कोहली ने 40वां ओवर कर रहे लुंगी एन्गिडी की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।
A match-winning effort! 👌
For his fantastic unbeaten 1⃣1⃣6⃣, Yashasvi Jaiswal is adjudged the Player of the Match in Vizag 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @ybj_19 pic.twitter.com/QMvzQazAHG
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
भारत ने 39.1 ओवर में एक विकेट पर 271 रन बनाकर मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ यशस्वी जायसवाल ने 121 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 116) रनों की पारी खेली। वहीं ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ विराट कोहली ने 45 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए (नाबाद 65) रन बनाये।
💯x 2⃣
3⃣0⃣2⃣ Runs
1⃣5⃣1⃣ AverageFor his staggering show with the bat, @imVkohli wins the Player of the Series award 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/olveOHASkg
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका 270 के स्कोर पर ढेर कर दिया था। आज यहां टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ही ओवर में रायन रिकलटन (शून्य) का विकेट गंवा दिया। उन्हें अर्शदीप ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान टेम्बा बावुमा ने डी कॉक के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़े। 21वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने बावुमा को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। टेम्बा बावुमा ने 67 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए 48 रन बनाये।
Castled! 🎯
It's Prasidh Krishna once again who gets the breakthrough for #TeamIndia 🙌
Quinton de Kock departs for 106
Updates ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/cOYYg1YsyO
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
इसके बाद मैथ्यू ब्रीत्जके (24) को प्रसिद्ध कृष्णा ने पगबाधा आउट किया। इसी ओवर में कृष्णा ने एडन मारक्रम (एक) का भी शिकार कर लिया। इसी दौरान 30वें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर डी कॉक ने छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया। भारत के खिलाफ यह उनका सातवां शतक है। इसी के साथ उन्होंने भारत के खिलाफ सबसे अधिक एकदिवसीय शतक के मामले में सनत जयसूर्या की बराबरी की।
A sublime century! 💯
Quinton de Kock shines in the series decider with a masterful innings. 👏🇿🇦
A perfect blend of power, precision, and skill! 🏏🔥 pic.twitter.com/JsN0lYdAAY
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 6, 2025
इसके अलावा उन्होंने भारत में किसी भी विदेशी बल्लेबाज के सबसे ज़्यादा शतक का एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड की भी बराबरी की। 33वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने क्विंटन डी कॉक को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को पांचवां झटका दिया। क्विंटन डी कॉक ने 89 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के उड़ाते हुए 106 रनों की पारी खेली। इसके बाद कुलदीप यादव ने 39वें ओवर में पहले डेवाल्ड ब्रेविस (29) और इसी ओवर की तीसरी गेंद पर मार्को यानसन (17) का शिकार कर लिया।
🗣️ You need to have those people around to guide you to calm down 👌
🎥 Hear from Kuldeep Yadav as he talks about his fun on-field banter with Rohit Sharma during DRS calls 😄#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 | @imkuldeep18 pic.twitter.com/D8QcXOd9C2
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
कॉर्बिन बॉश (नौ) और लुंगी एन्गिडी (एक) को भी कुलदीप ने आउट किया। 48वें ओवर की पांचवी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑटनील बार्टमैन (तीन) को बोल्ड कर 270 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत कर दिया। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 41 रन देकर चार विकेट लिये। प्रसिद्ध कृष्णा को भी चार विकेट मिले। अर्शदीप सिंह और रवींद्र जडेजा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
