द्वितीय टेस्ट : विराट कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में बनाए कई रिकॉर्ड, जैक कालिस को पीछे छोड़ा
पोर्ट ऑफ स्पेन, 21 जुलाई। वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां क्वींस पार्क ओवल में जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पूर्व कप्तान विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय करिअर का 500वां मुकाबला है, जिसमें उन्होंने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड बना दिए। दरअसल, भारत व वेस्टइंडीज के बीच यह 100वां टेस्ट है, जिसके पहले दिन खेल समाप्ति के समय मेहमानों ने जहां 86 ओवरों में चार विकेट पर 288 रन बनाए वहीं कोहली 87 रन (161 गेंद, आठ चौके) बनाकर क्रीज पर जमे हैं।
That's Stumps on Day 1 of the 2⃣nd #WIvIND Test!
Solid show with the bat from #TeamIndia 👍👍
8️⃣7️⃣* for @imVkohli
8️⃣0️⃣ for Captain @ImRo45
5️⃣7️⃣ for @ybj_19
3️⃣6️⃣* for @imjadejaWe will see you tomorrow for Day 2️⃣ action!
Scorecard ▶️ https://t.co/d6oETzoH1Z pic.twitter.com/FLV0UzsKOT
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
दिल्ली के 34 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज ने इस मैच में अर्धशतक लगाते ही एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। वह अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। यहीं नहीं कोहली ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच टेस्ट फॉर्मेट में खेला है। अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कोहली के 25,548 रन भी पूरे हो गए हैं। भारतीय दिग्गज ने ये मुकाम हासिल कर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कालिस को पीछे छोड़ा। कैलिस के 519 मैचों में 25,534 रन हैं।
500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें क्रिकेटर बने
विराट दुनिया के 10वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 500 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस लिस्ट अन्य खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (664), माहेला जयवर्धने (652), कुमार संगकारा (594), सनथ जयसूर्या (586), रिकी पोंटिंग (560), महेंद्र सिंह धोनी (538), शाहिद अफरीदी (524), जैक कालिस (519) और राहुल द्रविड़ (509) शामिल हैं।
‘भारतीय क्रिकेट के लिए इतनी लंबी यात्रा कर भाग्यशाली महसूस करता हूं‘
पहले दिन स्टंप्स के बाद कोहली ने बीसीसीआई.टीवी से बातचीत में कहा, ‘मैं वास्तव में आभारी हूं। मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं कि मैंने भारत के लिए खेलते हुए इतनी लंबी यात्रा की है और इतना लंबा टेस्ट करिअर क्योंकि मुझे इसके लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ी है।’
पहले दिन के खेल की बात करें तो पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (80 रन, 143 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) व यशस्वी जायसवाल (57 रन, 74 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) के बीच 139 रनों की शतकीय भागीदारी से अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन उसके बाद दूसरे सत्र में 43 रनों के भीतर चार विकेट गिरने से मेहमान पारी लड़खड़ाती दिखी। इस क्रम में चायकाल के समय भारत ने चार विकेट पर 182 रन बनाए थे।
कोहली और जडेजा के बीच 106 रनों की अटूट साझेदारी
फिलहाल विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और रवींद्र जडेजा (नाबाद 36 रन, 84 गेंद, चार चौके) के साथ पांचवें विकेट पर अटूट 106 रनों की साझेदारी से टीम इंडिया को फिर मजबूती की ओर अग्रसर कर दिया। करिअर का 111वां टेस्ट खेल रहे कोहली अपने 29वें शतक से सिर्फ 13 रनों के फासले पर हैं।