दूसरे बच्चे के पिता बने विराट कोहली, अनुष्का शर्मा ने बेटे को दिया जन्म
नई दिल्ली, 20 फरवरी। भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान विराट कोहली दूसरे बच्चे के पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने वामिका के भाई अकाय को जन्म दिया।विराट कोहली ने खुद मंगलवार को अपने बच्चे के जन्म की घोषणा की।
इंस्टाग्राम पर अनुष्का और विराट की पोस्ट में लिखा है, “बहुत सारी खुशियों के साथ और हमारे प्यार से भरे दिल, हम सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया! हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय कृपया हमारी गोपनीयता का सम्मान करें। प्यार और आभार, विराट और अनुष्का।”
रणवीर सिंह, वाणी कपूर और कई अन्य हस्तियों ने पोस्ट के टिप्पणी अनुभाग में नए माता-पिता को बधाई दी। इसके पहले विराट और अनुष्का ने जनवरी,2021 में प्यारी बेटी वामिका का स्वागत किया था।