जयपुर, 6 अप्रैल। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली शनिवार को यहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के पहले शतकवीर बन बैठे। दूसरे शब्दों में कहें तो आईपीएल के मौजूदा सत्र के पहले शतकीय प्रहार पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ओपनर कोहली का नाम लिख गया, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 72 गेंदों पर चार छक्कों व 12 चौकों मदद से नाबाद 113 रनों की पारी खेली। कोहली के इस सैकड़े से मैच में आरसीबी ने तीन विकेट पर 183 रन बनाए।
𝐑𝐨𝐚𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐢𝐧 𝐉𝐚𝐢𝐩𝐮𝐫 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐚 𝐟𝐢𝐧𝐞 𝐂𝐄𝐍𝐓𝐔𝐑𝐘 👑@imVkohli brings up his 8th #TATAIPL 💯
He becomes the first centurion of IPL 2024 season.
Live – https://t.co/lAXHxeYCjV #TATAIPL #IPL2024 #RRvRCB pic.twitter.com/O01pgQVfK6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2024
आईपीएल में रिकॉर्ड 8 शतक लगा चुके हैं विराट, अब तक सर्वाधिक 7,500 रन
दिल्ली के 35 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज विराट का यह आईपीएल में रिकॉर्ड आठवां शतक है। दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने छह सेंचुरी लगाई है। इस प्रक्रिया में कोहली आईपीएल में 7500 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर भी बन गए। टी20 में विराट का यह 9वां शतक है और टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह तीसरे नंबर आ गए हैं। उनसे ऊपर क्रिस गेल और बाबर आजम हैं, जिनके नाम क्रमश: 22 और 11 शतक हैं।
फिलहाल कोहली ने इस क्रम में आईपीएल में सबसे धीमे शतक का अनचाहा रिकॉर्ड भी संयुक्त रूप से अपने नाम कर लिया। उन्होंने शतक पूरा करने के लिए 67 गेंदों का सामना कर चार छक्के और नौ चौके लगाए। इससे पहले मनीष पांडे ने भी वर्ष 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आरसीबी तरफ से ही 67 गेंदों पर शतक पूरा किया था।