
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलम्पिक से अयोग्य घोषित किए जाने के खिलाफ खेल पंचाट में की अपील
पेरिस, 7 अगस्त। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलम्पिक खेलों की फ्रीस्टाइ महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ बुधवार को खेल पंचाट (Court Of Arbitration For Sport) में अपील की।
अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (IOC) द्वारा गठित इस मध्यस्थता न्यायालय से अपील में विनेश ने मांग की है कि उन्हें संयुक्त रूप से रजत पदक दिया जाए। भारतीय दल में शामिल भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के एक सूत्र ने इस आशय की पुष्टि की। सूत्र ने कहा, ‘हां, हमें इस बारे में पता चला है। यह उनकी टीम द्वारा किया गया है।’
मध्यस्थता न्यायालय गुरुवार को करेगा अपील की सुनवाई
उल्लेखनीय है कि ओलम्पिक खेलों के दौरान या उद्घाटन समारोह से पहले 10 दिनों की अवधि के दौरान उत्पन्न होने वाले किसी भी विवाद के मध्यस्थता द्वारा समाधान के लिए यहां खेल पंचाट के एक तदर्थ विभाग को स्थापित किया गया है। CAS में इस मामले की सुनवाई गुरुवार सुबह होगी।
अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट ने जीता स्वर्ण पदक
इस बीच अमेरिकी पहलवान सारा एन हिल्डेब्रांट ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया है। उन्होंने बुधवार की रात पैन अमेरिकन गैम्स चैम्पियन क्यूबाई युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 3-0 से शिकस्त दी। इसके पूर्व कांस्य पदक मैच में गत चैम्पियन जापानी मल्ल यूई सुसाकी ने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 10-0 से मात दी।
उल्लेखनीय है कि विनेश फोगाट ने मंगलवार को सबसे पहले विश्व विजेता सुसाकी का अपराजेय क्रम तोड़ा, फिर ओक्साना को मात दी और देर शाम गुजमैन को हराकर पहली बार ऐतिहासिक फाइनल में पहुंची थी।
फिलहाल आज सुबह निर्धारित से ज्यादा वजन के चलते उन्हें फाइनल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया और उनसे सेमीफाइनल में परास्त लौपेज को फाइनल खेलने की अनुमति दे दी गई। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विनेश की अपील में पंचाट क्या फैसला सुनाता है।