
रणजी ट्रॉफी : कर्नाटक को हरा विदर्भ ने पूरी की सेमीफाइनल लाइनअप, इन चार टीमों में होगी टक्कर
नागपुर, 27 फरवरी। स्पिनरद्वय हर्ष दुबे (4-65) और आदित्य सरवटे (4-78) की मारक गेंदबाजी की बदौलत विदर्भ ने मंगलवार को यहां कर्नाटक को 128 रनों से हराकर घरेलू क्रिकेट की शीर्षस्थ प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी की सेमीफाइनल लाइनअप पूरी कर ली।
विदर्भ के सामने मध्य प्रदेश, मुंबई व तमिलनाडु आमने-सामने
विदर्भ की अब दो से छह मार्च तक खेले जाने वाले सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश से मुलाकात होगी। उन्हीं तिथियों में मुंबई और तमिलनाडु की टीमें दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। फाइनल मुकाबला 10-14 मार्च के बीच खेला जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक लीग में आठ-आठ टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया था और इन चारों टीमों ने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए अंतिम चार में जगह बनाई। एलीट ग्रुप ए में विदर्भ ने सर्वाधिक 33 अंक बटोरे तो मुंबई ने एलीट ग्रुप बी में 37 अंक हासिल किए। एलीट ग्रुप सी में तमिलनाडु की टीम 28 अंक लेकर शीर्ष पर रही तो मध्य प्रदेश ने एलीट ग्रुप डी में सबसे ज्यादा 32 अंक जुटाए।
हर्ष दुबे व आदित्य सरवटे ने तोड़ीं कर्नाटक की उम्मीदें
कर्नाटक ने 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मंगलवार को पांचवें व अंतिम दिन की शुरुआत एक विकेट पर 103 रन से की थी। लेकिन सुबह के सत्र में मेहमानों ने दुबे और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सरवटे के सामने लगातार विकेट गंवाए, जिससे उनकी जीत दर्ज करने की उम्मीदें टूट गईं।
𝐕𝐢𝐝𝐚𝐫𝐛𝐡𝐚 𝐚𝐫𝐞 𝐢𝐧𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐞𝐦𝐢𝐬!
A fantastic win for the Akshay Wadkar-led side as they beat Karnataka by 127 runs.
wickets each for A Sarvate & H Dubey@IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy | #VIDvKAR | #QF1
Scorecard
https://t.co/H9HIDoYq2C pic.twitter.com/qk4KGZvfpr
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 27, 2024
कर्नाटक ने शुरुआती घंटे में ही कप्तान मयंक अग्रवाल (70), निकिन जोस (0) और मनीष पांडे (1) के विकेट गंवा दिए। इन सभी को सरवटे ने पैवेलियन की राह दिखाई। अनीष केवी दूसरे छोर पर टिककर खेल रहे थे, लेकिन 40 रन बनाने के बाद वह भी रन आउट हो गए।
हार्दिक राज (13) के साथ छठे विकेट के लिए 40 रन जोड़कर अनीष पारी को संवारने की कोशिश कर रहे थे। तभी दुबे ने निचले क्रम को समेट दिया। उन्होंने हार्दिक को आउट करने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज एस समर्थ (6) की पारी का भी अंत किया। विजय कुमार विशाख (34) व विद्वथ कावेरप्पा (25) ने 33 रनों की साझेदारी से हार को कुछ देर के लिए टाला, लेकिन दुबे ने दो और विकेट चटकाकर विपक्षी पारी 243 रनों पर समेटने के साथ ही विदर्भ की जीत सुनिश्चित कर दी।