1. Home
  2. हिन्दी
  3. बॉलीवुड
  4. विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ संग लिए सात फेरे, सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में शादी संपन्न
विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ संग लिए सात फेरे, सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में शादी संपन्न

विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ संग लिए सात फेरे, सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में शादी संपन्न

0
Social Share

सवाई माधोपुर, 9 दिसंबर। बॉलीवुड के सर्वाधिक चर्चित कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आखिरकार सात जन्मों के बंधन में बंध गए। बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में गुरुवार की शाम हिन्दू रीति रिवाज से उनकी शाही शादी संपन्न हुई।

शादी में चंद मेहमानों को ही शरीक होने का मौका मिला

हालांकि वर्ष की सबसे बड़ी शादी में चंद मेहमानों को ही शरीक होने का मौका मिला। नव विवाहित विक्की-कैटरीना की शादी के बाद उनके परिवार का जश्न देखते ही बनता था। दिलचस्प यह रहा कि सिक्स सेंसेस फोर्ट में विक्की-कैटरीना की शादी किले में पहला इवेंट है। यह 700 साल पुराना किला है।

विवाह की रस्मों के पहले दोनों परिवारों के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ मेहंदी और संगीत का समारोह हुआ, जिसे बेहद खास बनाने के लिए नेहा कक्कड़, हार्डी संधू, रोहनप्रीत से लेकर आरडीबी जैसे स्टार्स पहुंचे थे।

दुल्हन कैटरीना ने पिंक कलर का लहंगा पहन रखा था

दुल्हन कैटरीना ने शादी के लिए पिंक कलर का लहंगा पहन रखा था। इस लहंगे को जाने-माने फैशन डिजायनर सब्यसांची मुखर्जी ने डिजायन किया है। इसी रंग की शेरवानी सजे विक्की कौशल विटेंज कार में बैठकर बारात स्थल तक पहुंचे और कैटरीना संग सात फेरों की रस्में पूरी कीं। पहली बार कैटरीना के परिवार ने हिन्दू रीति रिवाज वाली शादी देखी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code