काशी में नमो घाट के लोकार्पण पर बोले उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ – भारत सनातन की भूमि है और काशी इसका केंद्र
वाराणसी, 15 नवम्बर। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि भारत सनातन की भूमि है और काशी इसका केंद्र है। उन्होंने देव दीपावली के पावन अवसर पर आज वाराणसी में गंगा किनारे स्थित राजघाट व आदिकेशव घाट के बीच नवनिर्मित नमो घाट के लोकार्पण व देव दीपावली के शुभारंभ के अवसर पर ये उद्गार व्यक्त किए।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय पेट्रोलियम एव प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में उप राष्ट्रपति धनखड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा घाट है। उन्होंने कहा, ‘मैंने यह बात जब सीएम योगी से कही तो उन्होंने कहा कि भारत के अलावा घाट हैं ही कहां।’
शुभ देव दीपावली!
माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी की गरिमामयी उपस्थिति में देव दीपावली के पावन अवसर पर वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में…@VPIndia https://t.co/4IzUXy5JaV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 15, 2024
‘हमारी सांस्कृतिक जड़ें बहुत गहरी हैं, हमें जीवंत रखती हैं‘
जगदीप धनखड़ ने भारतीय संस्कृति व सनातन का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमारी सांस्कृतिक जड़े बहुत गहरी हैं, हमें जीवंत रखती हैं। भारत सनातन की भूमि है और काशी इसका केंद्र है। सनातन में विश्व शांति का संदेश है, यह सभी को समाहित करता है और विभाजनकारी ताकतों का विरोध करता है। सनातन हमें दृढ़ रहने व एक रखने की सीख देता है।’
काशी में देव दीपावली का दिव्य-भव्य शुभारंभ…
https://t.co/H4Np9PxnhA— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 15, 2024
उप राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश के साथ सर्वोच्च प्रदेश बनाने की दिशा में पूरे सामर्थ्य से लगे हुए हैं। अपना भारत बदल रहा है और बड़ी तेजी से बदल रहा है। दुनिया यह देखकर अचंभित है और भारत की उपलब्धियों को सराह रही है।
धरती जहां की पारस है, नाम उसका बनारस है
उन्होंने कहा कि धरती जहां की पारस है, नाम उसका बनारस है। परंपरा और संस्कृति को संजोए रखने वाली काशी निरंतर विकास कर रही है।