1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. विजय हजारे ट्रॉफी : अरुणाचल के खिलाफ तूफानी शतकीय प्रहारों से वैभव सूर्यवंशी व सकीबुल गनी ने गढ़े नए कीर्तिमान
विजय हजारे ट्रॉफी : अरुणाचल के खिलाफ तूफानी शतकीय प्रहारों से वैभव सूर्यवंशी व सकीबुल गनी ने गढ़े नए कीर्तिमान

विजय हजारे ट्रॉफी : अरुणाचल के खिलाफ तूफानी शतकीय प्रहारों से वैभव सूर्यवंशी व सकीबुल गनी ने गढ़े नए कीर्तिमान

0
Social Share

रांची, 24 दिसम्बर। विजय हजारे ट्रॉफी एक दिनी टूर्नामेंट के पहले ही दिन अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ प्लेट ग्रुप मैच में किशोरवय ओपनर वैभव सूर्यवंशी और कप्तान सकीबुल गनी के बल्लों से निकले तूफानी शतकीय प्रहारों के बीच कीर्तिमानों की झड़ी लग गई।

जेएससीए ओवल ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने उतरे बिहार की पारी में ओपनर वैभव सूर्यवंशी ताबड़तोड़  190 रन (84 गेंद, 15 छक्के, 16 चौके) ठोकते हुए लिस्ट ‘ए’ क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बने तो कप्तान सकीबुल नाबाद 128 रनों (40 गेंद, 12 छक्के, 10 चौके) की पारी से लिस्ट ‘ए’ में दुनिया के तीसरे तीव्रतम और देश के तीव्रतम शतकवीर बन बैठे।

बिहार ने खड़ा किया लिस्ट क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर

सूर्यवंशी, सकीबुल व आयुष लोहारुका (116 रन, 56 गेंद, आठ छक्के 11 चौके) व पीयूष सिंह (77 रन, 66 गेंद, दो छक्के, सात चौके) के प्रहारों से 50 ओवरों में छह विकेट पर 574 रनों का पहाड़ खड़ा किया, जो लिस्ट ‘ए’ में किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर है। पहले यह रिकॉर्ड तमिलनाडु के नाम था, जिसने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ही दो विकेट पर 502 रन बनाए थे।

स्कोर कार्ड

तमिलनाडु व बिहार के अलावा कोई भी अन्य टीम 50 ओवरों की क्रिकेट में 500 रन नहीं बना पाई है। विशालकाय लक्ष्य के सामने अरुणाचल प्रदेश की टीम 42.1 ओवरों में 177 रनों पर ही बिखर गई और उसे 397 रनों की बड़ी पराजय का स्वाद चखना पड़ा।

सकीबुल लिस्ट ए क्रिकेट में तीव्रतम भारतीय शतकवीर

कीर्तिमानों की बात करें तो पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे सकीबुल ने नौ चौकों व नौ छक्कों की मदद से सिर्फ 32 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया। इसके साथ ही वह लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। पहले यह रिकॉर्ड पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह के नाम दर्ज था। उन्होंने 35 गेंदों पर शतक लगाया था।

लिस्ट ‘ए क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक

26 वर्षीय सकीबुल का यह लिस्ट ए क्रिकेट में तीसरा शतक है। यह लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक भी है। इस मामले में दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई जैक फ्रेजर मैकगर्क पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने तस्मानिया के खिलाफ 29 गेंदों पर शतक लगाया था। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूदा दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 31 गेंदों पर वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक ठोका था।

सूर्यवंशी ने लिस्ट ‘ए क्रिकेट में 11 वर्ष पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

सकीबुल से पहले क्रीज पर वामहस्त बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का जलवा दिखा, जो दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप फाइनल की हार के ठीक तीन दिन बाद दोहरे शतक से जरूर चूक गए, लेकिन उन्होंने 11 वर्षों बाद एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

डिविलियर्स को पछाड़ 150 रन बनाने वाले दुनिया के तीव्रतम बल्लेबाज

सिर्फ 36 गेंदों पर शतक पूरा करने के बाद वैभव रुके नहीं वरन उन्होंने 59 गेंदों पर ही अपने 150 रन पूरे कर लिए, जो लिस्ट ‘ए’ क्रिकेट में अब तक का सबसे तेज 150 है। इससे पहले यह विश्व रिकॉर्ड डिविलियर्स (64 गेंद, 2014) के नाम था। इस लिस्ट में अंग्रेज जोस बटलर (65 गेंद, 2022) तीसरे स्थान पर हैं।

दोहरे शतक से चूके, लेकिन बनाया बड़ा मुकाम

लिस्ट ‘ए’ क्रिकेट के अपने सातवें मैच में पहला शतक जडने वाले वैभव इतिहास रचने के बेहद करीब थे, लेकिन वह 84 गेंदों पर 190 रन बनाकर आउट हो गए और सबसे तेज दोहरा शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने अपनी इस पारी में उन्होंने कुल 15 छक्के लगाए। एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीयों की लिस्ट में वह अब रोहित शर्मा (16) और ऋतुराज गायकवाड़ (16) के ठीक पीछे हैं।

लिस्ट ’ क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने सूर्यवंशी

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सूर्यवंशी इसके साथ ही लिस्ट ‘ए’ क्रिकेट के इतिहास में शतक बनाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए हैं। 14 वर्ष 272 दिन की उम्र में वैभव ने ये इतिहास रचा। 39 वर्ष पहले यह रिकॉर्ड जहूर इलाही ने रेलवे के खिलाफ 1986 में महज 15 वर्ष 209 दिन की उम्र में बनाया था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code