अंडर-19 एशिया कप : वैभव-आयुष की शतकीय भागीदारी, यूएई को 10 विकेट से रौंद भारत सेमीफाइनल में
शारजाह, 4 दिसम्बर। ओपनरद्वय वैभव सूर्यवंशी (नाबाद 76 रन, 46 गेंद, छह छक्के, तीन चौके) व आयुष म्हात्रे (नाबाद 67 रन, 51 गेंद, चार छक्के, चार चौके) के दमदार अर्धशतक एवं उनके बीच अटूट शतकीय भागीदारी से भारत ने बुधवार को यहां 203 गेंदों के शेष रहते संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 10 विकेट से रौंद दिया और एसीसी अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर ली।
India U19 unleashed sheer dominance, defeating UAE U19 by 10 wickets! The Indian bowlers dismantled the opposition, and the openers showed no mercy, chasing it down with brutal aggression. A flawless performance by the Boys in Blue! 🔥#ACC #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/77NfznoskM
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 4, 2024
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई टीम युद्धजीत गुहा (3-15) व उनके साथी गेंदबाजों के सामने 44 ओवरों में 137 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में भारत ने वैभव व आयुष की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से 16.1 ओवरों में ही बिना विकेट गंवाए 143 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
भारत की सेमीफाइनल में श्रीलंका से होगी टक्कर
उल्लेखनीय है कि चार टीमों के ग्रुप ए में भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ गंवाना पड़ा था। लेकिन उसके बाद अयान अफजल खान की टीम ने जापान (211 रन) और आज यूएई को बड़े अंतरों से हराने के साथ सेमीफाइनल लाइनअप पूरी की। पाकिस्तान इस ग्रुप में छह अंक लेकर शीर्षस्थ रहा। वहीं ग्रुप बी से श्रीलंका व बांग्लादेश की टीमें अंतिम चार में पहुंची हैं। भारत को सेमीफाइनल में ग्रुप बी में शीर्षस्थ श्रीलंकाई टीम का सामना करना होगा। वहीं पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से होगा। दोनों सेमीफाइनल छह दिसम्बर को खेले जाने हैं। फाइनल मैच 8 दिसम्बर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
Ayush Mhatre bags the Player of the Match award with his unbeaten half century, turning the chase into a masterclass! 🚀#ACC #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/b1pPRMnR20
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 4, 2024
वैभव-आयुष ने 97 गेंदों पर ठोक दिए 143 रन
मुकाबले की बात करें तो बीते दिनों आईपीएल इतिहास में कांट्रैक्ट हासिल करने वाले सबसे कम उम्र क्रिकेटर बिहार के 13 वर्षीय वैभव रघुवंशी पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भले ही सिर्फ एक रन बना सके थे। लेकिन आज उन्होंने शुरुआत से ही रफ्तार पकड़ी और आयुष के साथ सिर्फ 97 गेंदों पर अटूट शतकीय भागीदारी से दल को मंजिल दिला दी।
इसके पूर्व यूएई की पारी में युद्धजीत व उनके साथी गेंदबाजों के सामने कोई बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सका। मोहम्मद रेयान (35 रन, 49 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके अलावा अक्षत राय (26), एथन डिसूजा (17) व उद्धिश सूरी (16) ही दहाई में पहुंच सके। चेतन शर्मा, हार्दिक राज ने दो-दो विकेट चटकाए। केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे ने एक-एक विकेट लिया। ऑलराउंड खेल के लिए आयुष म्हात्रे को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।