उत्तराखंड : जनवरी में लागू होगी समान नागरिक संहिता, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की घोषणा
देहरादून, 9जनवरी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गुरुवार को बरेली में आयोजित 29वें उत्तरायणी मेले के दौरान घोषणा की कि राज्य में इस महीने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लागू की जाएगी। उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि संविधान निर्माण के दौरान ही समान नागरिक संहिता का प्रावधान रखा गया था।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “जब बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान में अनुच्छेद 44 जोड़ा, तब उन्होंने प्रावधान किया था कि समान नागरिक संहिता सभी राज्यों और देश में लागू हो।”
इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून स्थित अपने कैंप कार्यालय से राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के लिए उत्तराखंड की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टीम नई दिल्ली में आयोजित युवा महोत्सव में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन करें।
अब पूरे साल होगी चार धाम की यात्रा
मुख्यमंत्री धामी ने यह भी घोषणा की कि उत्तराखंड की तीर्थ यात्रा अब पूरे 12 महीने आयोजित की जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हमारी डबल इंजन सरकार ने शीतकालीन तीर्थ यात्रा शुरू की थी।
अब यह यात्रा केवल 6 महीने तक सीमित न रहकर पूरे 12 महीने आयोजित होगी।” यह कदम राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और सालभर आध्यात्मिक यात्रा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। पहले यह तीर्थ यात्रा ठंड के महीनों तक सीमित थी, लेकिन अब श्रद्धालु पूरे साल चार धाम मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गुरुवार को बरेली में आयोजित 29वें उत्तरायणी मेले के दौरान घोषणा की कि राज्य में इस महीने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लागू की जाएगी। उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि संविधान निर्माण के दौरान ही समान नागरिक संहिता का प्रावधान रखा गया था।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “जब बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान में अनुच्छेद 44 जोड़ा, तब उन्होंने प्रावधान किया था कि समान नागरिक संहिता सभी राज्यों और देश में लागू हो।”
इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून स्थित अपने कैंप कार्यालय से राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के लिए उत्तराखंड की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टीम नई दिल्ली में आयोजित युवा महोत्सव में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन करें।
अब पूरे साल होगी चार धाम की यात्रा
मुख्यमंत्री धामी ने यह भी घोषणा की कि उत्तराखंड की तीर्थ यात्रा अब पूरे 12 महीने आयोजित की जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हमारी डबल इंजन सरकार ने शीतकालीन तीर्थ यात्रा शुरू की थी।
अब यह यात्रा केवल 6 महीने तक सीमित न रहकर पूरे 12 महीने आयोजित होगी।” यह कदम राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और सालभर आध्यात्मिक यात्रा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। पहले यह तीर्थ यात्रा ठंड के महीनों तक सीमित थी, लेकिन अब श्रद्धालु पूरे साल चार धाम मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे।