
उत्तराखंड भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्वागत को तैयार, पीएम मोदी दिखाएं हरी झंडी
देहरादून, 24 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के निवासियों को भी राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं। दिल्ली-देहरादून मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो रही है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर के जरिए इस खबर की घोषणा की। इस ट्रेन के शुरू होने के साथ ही उत्तराखंड में अपनी पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन यूनिट होगी। यह उत्तराखंड में शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है।
आधुनिक भारत का सशक्त प्रतीक "वन्दे भारत एक्सप्रेस !"
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल मार्गदर्शन एवं माननीय केंद्रीय रेल मंत्री जी आपके नेतृत्व में 25 मई के दिन उत्तराखण्ड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा मिल रही है। विश्व स्तरीय सुविधाओं एवं अत्याधुनिक तकनीक… https://t.co/ODGkP76qCA
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 24, 2023
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार प्रधानमंत्री इस अवसर पर नए विद्युतीकृत रेल खंडों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएमओ ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी 25 मई को पूर्वाह्न 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।’’ पीएमओ के मुताबिक यह उत्तराखंड में शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, जो विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ राज्य की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए आरामदायक यात्रा के एक नए युग की शुरुआत करेगी।
इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निर्माण स्वदेश में किया गया है और यह ‘कवच’ तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। पीएमओ ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन के स्वच्छ साधन प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप भारतीय रेलवे देश में रेल मार्गों का सौ प्रतिशत विद्युतीकृत करने की कोशिश में है।
पीएम नए विद्युतीकृत रेल खंडों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे
इस दिशा में आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री उत्तराखंड में नए विद्युतीकृत रेल लाइन खंडों को देश को समर्पित करेंगे। पीएमओ ने कहा कि इसके साथ ही उत्तराखंड में पूरे रेल मार्ग का 100 प्रतिशत विद्युतीकृत पूरा हो जाएगा। पीएमओ ने कहा, ‘विद्युतीकृत खंडों पर बिजली द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों के परिणामस्वरूप ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी और ढुलाई क्षमता भी बढ़ेगी।’
दिल्ली-देहरादून वंदे भारत : यात्रा का समय, ठहराव और किराया
सभी वंदे भारत ट्रेनों की तरह इस रूट की यूनिट से दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय में काफी कमी आएगी। इस रूट पर सबसे तेज ट्रेन को फिलहाल करीब छह घंटे लगते हैं जबकि सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को करीब 5 घंटे लगेंगे। वर्तमान में दिल्ली और देहरादून के बीच सात ट्रेनें चलती हैं।
Cling on to your seats and welcome the advent of a new #VandeBharatExpress into the haven of spirituality: Devbhoomi Uttarakhand. Are you ready! pic.twitter.com/K8VAfBObGw
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 24, 2023
सूची में शामिल सेवाओं में शताब्दी, जनशताब्दी, उत्तरांचल एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस और नंदा देवी एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं। अपनी यात्रा के दौरान दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस कई पर्यटन स्थलों पर रुकेगी। राष्ट्रीय राजधानी और देहरादून के बीच यात्रा के दौरान इस ट्रेन के मेरठ, मुजफ्फरनगर, रुड़की और हरिद्वार में रुकने की उम्मीद है। हालांकि, रूट की पुष्टि नहीं हुई है।
दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। हालांकि, दिल्ली से शाम पांच बजे और देहरादून से पूर्वाह्न आठ बजे सेवा शुरू होने की उम्मीद है। रेलवे ने अब तक विशिष्ट किराया जानकारी भी जारी नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसी चेयर कार को नई दिल्ली से देहरादून ले जाने और इसके विपरीत लेने पर 915 रुपये का खर्च आएगा। एसी एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया लगभग 1,425 रुपये हो सकता है।