1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तर प्रदेश : पीएम मोदी इसी माह कर सकते हैं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, योगी सरकार ने पूरी की तैयारी
उत्तर प्रदेश : पीएम मोदी इसी माह कर सकते हैं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, योगी सरकार ने पूरी की तैयारी

उत्तर प्रदेश : पीएम मोदी इसी माह कर सकते हैं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, योगी सरकार ने पूरी की तैयारी

0
Social Share

नई दिल्ली, 6 सितम्बर। पीएम नरेन्द्र मोदी इसी माह योगी आदित्यनाथ सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते हैं। इस हाईवे का काम क़रीब 97 प्रतिशत पूरा हो गया है। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ से शुरू होकर बिहार-यूपी बॉर्डर पर गाजीपुर तक जाता है। इसके बन जाने से दिल्ली और वाराणसी का सफ़र आसान होगा और कम समय भी लगेगा। गोरखपुर और अयोध्या जैसे शहरों को भी इस एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया है।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बन जाने से यूपी के कई इलाकों की तकदीर और तस्वीर बदल सकती है। ये हाईवे लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर जाती है। इसे बनाने में करीब 22494 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है। जमीन के बदले सिर्फ़ किसानों को मुआवज़ा देने में ही 11 हज़ार करोड़ खर्च हो गए हैं।

  • छह लेन के एक्सप्रेसवे पर 18 फ़्लाईओवर

छह लेन के एक्सप्रेसवे पर 18 फ़्लाईओवर और 6 टोल प्लाज़ा बनाए गए हैं। इसके किनारे मेडिकल संस्थान, मंडी, कोल्ड स्टोरेज, डेयरी और इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इन्स्टिटूट भी बनाये जायेंगे। हाल में ही यूपीडा के चेयरमैन अवनीश अवस्थी ने एक्सप्रेसवे का दौरा किया था। हाईवे पर सुल्तानपुर के पास हवाई पट्टी भी तैयार किया गया है। इमरजेंसी में इस जगह पर फाइटर जेट भी उतारे जा सकते हैं। अवस्थी ने बताया कि योगी आदित्यनाथ लगातार इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग करते रहते हैं और अब काम बिलकुल आख़िरी दौर में हैं।

  • यूपी सरकार ने पूरी की तैयार

बता दें, अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो प्रधानमंत्री मोदी इसी महीने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते हैं। यूपी सरकार ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अब इंतज़ार पीएम के समय मिलने का है। बारिश के कारण एक्सप्रेसवे को बनने में अधिक समय लग गया। बता दें कि इस प्रोजेक्ट के बारे में सबसे पहले मायावती सरकार में चर्चा हुई थी। फिर अखिलेश यादव के सीएम बनने के बाद इस पर काम शुरू हुआ। एक्सप्रेसवे बनाने के लिए किसानों से जमीन लेने का काम शुरू हुआ। लेकिन इसी बीच चुनाव हो गया और अखिलेश की सरकार चली गई।
योगी आदित्यनाथ 2017 में यूपी के मुख्यमंत्री बने। इसके बाद इस एक्सप्रेसवे का बजट फिर से तैयार हुआ। तो अखिलेश के समय में हाईवे बनाने पर जितना खर्च दिखाया गया था उससे करीब 614 करोड़ रूपये कम लागत आ गई। एक बार जब बजट बन गया फिर यूपीडा मतलब यूपी एक्सप्रेसवेज इंदुस्तरीयल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस पर काम शुरू किया।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code