उत्तर प्रदेश : लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, गोरखपुर को छोड़ अन्य 71 जिलों से हटा कोरोना कर्फ्यू
लखनऊ, 6 जून। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार कम हो रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने राजधानी लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर व गोरखपुर को छोड़ अन्य सभी 71 जिलों से आंशिक कोरोना कर्फ्यू हटाने की घोषणा कर दी है। राज्य के अपर सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने रविवार को यह जानकारी दी।
नवनीत सहगल ने एक ट्वीट में लिखा, ‘लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर व गोरखपुर को छोड़ अन्य सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। ये चारों जिले फिलहाल कोरोना कर्फ्यू के अधीन रहेंगे क्योंकि वहां सक्रिय मामलों की संख्या अब भी 600 से ज्यादा हैं।’
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने गत एक जून से उन 61 जिलों में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की अवधि घटाने की घोषणा की थी, जहां एक्टिव केस की संख्या छह सौ से कम हो गई थी। ऐसे जिलों की संख्या अब बढ़कर 71 हो चुकी है। इसी क्रम में अपर मुख्य सचिव सूचना ने रविवार को यह घोषणा की। हालांकि, शनिवार व रविवार को सभी जिलों में पहले के आदेशों के अनुसार साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी।
राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 20 हजार से कम
इस बीच उत्तर प्रदेश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 20 हजार से कम कुल 19,438 रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को राज्य में कोरोना के 1,092 नए केस सामने आए जबकि 4,346 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। हालांकि इस दौरान 120 लोगों की मौत भी हुई।
राज्य के अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.6 फीसदी हो गया है जबकि कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3.3 प्रतिशत है।
राज्य में 5.13 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच
प्रदेश में शनिवार तक रिकॉर्ड पांच करोड़ से ज्यादा कुल 5,13,42,537 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। गौरतलब है कि यूपी सरकार कोरोना को नियंत्रित करने के ‘ट्रिपल टी’ अर्थात टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति पर काम कर रही है। प्रदेश में प्रतिदिन तीन लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में पांच जून तक प्रदेश में 2.02 करोड़ से ज्यादा 2,02,34,598 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें युवाओं की संख्या 30 लाख से ज्यादा है। राज्य में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए पांच हजार और 45 वर्ष और उससे ऊपर की उम्र से ऊपर के लोगों के लिए तीन हजार टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जहां वैक्सिनेशन चल रहा है।