अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एस जयशंकर से की बात, बोले – दोनों पक्ष सीधी बातचीत बहाल करने के तरीके तलाशें
नई दिल्ली/वॉशिंगटन, 10 मई। भारत-पाकिस्तान में तनावपूर्ण स्थिति के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अपने भारतीय समकक्ष डॉ. एस. जयशंकर से बात की। केंद्रीय मंत्री ने जहां इस बातचीत की पुष्टि की तो वहीं अमेरिकी विदेश विभाग ने भी एक बयान जारी किया है।
जयशंकर बोले – भारत का दृष्टिकोण हमेशा संतुलित व जिम्मेदाराना रहा है
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पोस्ट में कहा – ‘सुबह अमेरिका के विदेश मंत्री रुबियो से बातचीत हुई। भारत का दृष्टिकोण हमेशा संतुलित और जिम्मेदाराना रहा है और आज भी ऐसा ही है।’
Had a conversation with US @SecRubio this morning.
India’s approach has always been measured and responsible and remains so.
🇮🇳 🇺🇸
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 10, 2025
वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस के हवाले से कहा गया कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बात की। रुबियो ने दोनों पक्षों को तनाव कम करने और सीधी बातचीत बहाल करने के तरीके तलाशने की सलाह दी ताकि गलतफहमी से बचा जा सके। उन्होंने भविष्य के विवादों को टालने के लिए मदद की पेशकश करते हुए कहा कि अमेरिका ने रचनात्मक वार्ता का प्रस्ताव भी रखा है।
रुबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से भी बात की
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शनिवार सुबह ही पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से भी बात की थी और उनसे भी तनाव कम करने का आग्रह किया। टैमी ब्रूस ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
बयान में बताया गया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से बात की। इस दौरान उन्होंने दोनों पक्षों से तनाव कम करने के तरीके खोजने का आग्रह किया और भविष्य में संघर्ष टालने के लिए रचनात्मक वार्ता शुरू करने में अमेरिकी सहायता की पेशकश की।
मार्को रुबियो ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से ऐसे समय में बात की, जब पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्रों पर लगातार ड्रोन से हमला किया जा रहा है, जिसका भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है।
