1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया शोक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया शोक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया शोक

0
Social Share

वॉशिंगटन/नई दिल्ली, 12 जून। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार की दोपहर अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया के विमान हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने इसे एक भयानक दुर्घटना बताया और कहा कि अगर मदद की जरूरत हुई तो वह तत्काल मदद देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह विमानन इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना में से एक हो सकती है।

विमान हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया शोक

इधर नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विमान हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। राष्ट्रपति भवन की तरफ से एक्स पर पोस्ट में लिखा गया – ‘अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बाद हुई जान-माल की हानि बेहद विनाशकारी है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। देश ने इस त्रासदी में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को भी खो दिया है। रूपाणी जी हमेशा लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध थे। मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं।’

जांच में मदद के लिए भारत आएगी टीम – अमेरिका

इस बीच विमान हादसों की जांच करने वाली एक अमेरिकी सरकारी एजेंसी संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने कहा कि वह अहमदाबाद में हुई दुखद विमान दुर्घटना की जांच में सहायता के लिए अमेरिकी जांचकर्ताओं की एक टीम को भारत भेजेगी। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने अपने एक पोस्ट में कहा कि वह विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की सहायता के लिए भारत जाने वाले अमेरिकी जांचकर्ताओं की टीम का नेतृत्व करेगा। अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के तहत अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार, जांच की सभी जानकारी भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। एनटीएसबी नियमित रूप से हर साल लगभग 450 अंतरराष्ट्रीय दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने में मदद करता है।

आईएटीए ने एअर इंडिया विमान दुर्घटना पर दुख जताया

एयरलाइंस की वैश्विक संस्था इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IETA) ने गुरुवार को अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एअर इंडिया बोइंग 787-8 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख व्यक्त किया। आईएटीए ने एक बयान में कहा, ‘हम AI171 से जुड़ी दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं यात्रियों और चालक दल, उनके परिवारों और प्रियजनों और दुर्घटना से प्रभावित लोगों के साथ हैं।’

इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) लगभग 350 एयरलाइनों का प्रतिनिधित्व करता है, जो वैश्विक हवाई यातायात का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है। इस बीच, इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने एक बयान में दुख व्यक्त किया और कहा कि वह एयर इंडिया की उड़ान एआई 171 की भयानक दुर्घटना से बहुत दुखी हैं। ‘मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं यात्रियों, चालक दल और उनके परिवारों के साथ हैं। इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। पूरा इंडिगो परिवार एकजुटता और भावना से एकजुट है।’

बोइंग के सीईओ ने एयर इंडिया के चेयरमैन से बात की

बोइंग के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केली ऑर्टबर्ग ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एअर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से बात की है। ऑर्टबर्ग ने एक बयान में कहा, ‘एअर इंडिया फ्लाइट 171 में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के प्रियजनों और अहमदाबाद में प्रभावित सभी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से बात की है और अपना पूरा समर्थन देने की पेशकश की है।’ उन्होंने यह भी कहा कि बोइंग की एक टीम भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के नेतृत्व में जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code