1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. UPSC CSE 2023 के टॉपर आदित्य के मित्रों ने कहा – ‘मान गए सेठ जी’, शेयर किया जश्न का खास वीडियो
UPSC CSE 2023 के टॉपर आदित्य के मित्रों ने कहा – ‘मान गए सेठ जी’, शेयर किया जश्न का खास वीडियो

UPSC CSE 2023 के टॉपर आदित्य के मित्रों ने कहा – ‘मान गए सेठ जी’, शेयर किया जश्न का खास वीडियो

0
Social Share

नई दिल्ली, 16 अप्रैल। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा (UPSC CSE) 2023 में टॉप रैंक हासिल करने वाले लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव और उनके दोस्तों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आदित्य के दोस्तों के माध्यम से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें उनके दोस्तों ने आदित्य को गोद में उठाकर खुशी जाहिए की है। नीचे कैप्शन में लिखा है – ‘हैट्स ऑफ सेठजी, मान गए।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Dawachya (@ips_dawachya)

वहीं आदित्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं उन सभी लोगों कृतज्ञता को हमेशा याद रखूंगा, जो मेरे इस सफर में हमेशा साथ खड़े रहे रहे हैं। सपना साकार हुआ।’

उल्लेखनीय है कि आदित्य ने अपने तीसरे प्रयास में पहली रैंक हासिल की है। वह अपने पहले प्रयास में तैयारी अच्छी न होने के कारण यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास करने में असफल रहे थे। आदित्य को पिछले वर्ष यूपीएससी में 136वीं रैंक मिली थी और उनका चयन IPS पद के तौर पर हुआ था। वर्तमान में वह हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में ट्रेनिंग पर हैं।

आदित्य ने इस तरह की थी यूपीएससी की तैयारी

सीएमएस लखनऊ से शुरुआती शिक्षा ग्रहण करने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने IIT कानपुर से इंजीयनिरिंग की डिग्री ली। उन्होंने JEE परीक्षा पास की थी। शुरुआत में उन्होंने बेंगलुरु में नौकरी करते हुए यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी, लेकिन तैयारी अच्छी ने होने के कारण वे पहले प्रयास में प्रीलिम्स परीक्षा पास करने में असफल रहे थे।

UPSC CSE रिजल्ट घोषित : लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर, ओडिशा के अनिमेष प्रधान दूसरे स्थान पर रहे

इसके बाद आदित्य ने यूपीएससी की तैयारी पर पूरा फोकस करने के लिए नौकरी छोड़ने का फैसला किया और तैयारी शुरू कर दी। उनकी मेहनत रंग लाई। दूसरे प्रयास में उन्होंने प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू क्लियर कर 136वीं रैंक हासिल की और IPS पद के लिए चुने गए। अब तीसरे प्रयास में उन्होंने पहली रैंक हासिल की है। वर्तमान में वह SVPNPA में ट्रेनिंग पर हैं।

अब देखना यह है कि आदित्य IAS और IPS में से किस पद को चुनते हैं क्योंकि वह दोनों पद के लिए योग्य हैं। हालांकि आदित्य के पिता ने बताया कि उनका बेटा हमेशा से ही IAS अधिकारी बनना चाहता था, इसलिए उसने यूपीएससी 2023 परीक्षा में शामिल होने का फैसला लिया था।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code