टाटा डब्ल्यूपीएल 2023 : यूपी वारियर्स की 10 विकेट से धमाकेदार जीत, चौथी हार के बीच आरसीबी की दुर्गति जारी
मुंबई, 10 मार्च। सोफी एक्लेस्टोन (4-14) की अगुआई में मारक गेंदबाजी के बाद कप्तान एलिसा हीली (नाबाद 96, 47 गेंद, एक छक्का, 18 चौके) की तूफानी पारी और साथी ओपनर देविका वैद्य (नाबाद 36 रन, 31 गेंद, पांच चौके) के साथ उनकी अटूट शतकीय भागीदारी की मदद से यूपी वारियर्स ने यहां टाटा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 में शुक्रवार को फिसड्डी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 10 विकेट की धमाकेदार जीत हासिल की।
Brilliant performance all round 👏 👏@UPWarriorz with a W in Match 8️⃣ of the #TATAWPL 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/aLy7IOKGXp#RCBvUPW pic.twitter.com/gucvNWVTAZ
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 10, 2023
एलिसा हीली और देविका के बीच 139 रनों की अटूट भागीदारी
ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम एलिस पेरी (52 रन, 24 गेंद, एक छक्का, छह चौके) व सोफी डिवाइन (36 रन, 24 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) द्वारा दिलाई गई तूफानी शुरुआत के बाद 19.3 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 138 रनों तक पहुंच सकी। जवाब में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एलिसा हीली व वैद्य ने सिर्फ 78 गेंदों पर अटूट 139 रनों की भागीदारी कर दी और 42 गेंदों के रहते टीम की आसान जीत पक्की कर दी।
.@ahealy77 led the charge with the bat with a superb 9⃣6⃣* & bagged the Player of the Match award after powering @UPWarriorz to a thumping 1⃣0⃣-wicket win against #RCB 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/aLy7IOKGXp#TATAWPL | #RCBvUPW pic.twitter.com/cOhcm34kjV
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 10, 2023
आरसीबी की चुनौती लगभग समाप्त
पांच टीमों की दोहरे चरण वाली लीग में यूपी वारियर्स की टीम के तीन मैचों में दूसरी जीत से चार अंक हो गए हैं और वह मुंबई इंडियंस (छह अंक) और दिल्ली कैपिटल्स (चार अंक) के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं स्मृति मंधाना की अगुआई में उतरे आरसीबी का चार मैचों के बाद भी खाता नहीं खुल सका है और उसकी चुनौती लगभग समाप्त हो गई है। गुजरात जाएंट्स (दो अंक) चौथे स्थान पर है।
आरसीबी की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान स्मृति मंधाना (4) जल्द लौट गईं। लेकिन सोफी और पेरी ने 31 गेंदों पर 44 रनों की साझेदारी से स्थिति संभाल दी। फिलहाल एक्लेस्टोन ने पेरी को 73 के स्कोर पर लौटाया और उसके बाद लाइन लग गई। बाद में सिर्फ श्रेयांका पाटिल (15) व एर्न बर्न्स (12) ही दहाई में पहुंच सकीं। एक्लेस्टोन के अलावा दीप्ति शर्मा ने 26 पर तीन विकेट निकाले।
शनिवार का मैच : गुजरात जाएंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (डीवाई पाटिल स्टेडियम, शाम 7.30 बजे से)।