1. Home
  2. राज्य
  3. UP STF को मिली बड़ी सफलता: एनकाउंटर में मारा गया संजीव जीवा गिरोह का शार्प शूटर शाहरुख पठान
UP STF को मिली बड़ी सफलता: एनकाउंटर में मारा गया संजीव जीवा गिरोह का शार्प शूटर शाहरुख पठान

UP STF को मिली बड़ी सफलता: एनकाउंटर में मारा गया संजीव जीवा गिरोह का शार्प शूटर शाहरुख पठान

0
Social Share

लखनऊ, 14 जुलाई। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को सुबह-सुबह बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया है। यूपी एसटीएफ (STF) ने मुजफ्फरनगर में कुख्‍यात संजीव जीवा गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान को एनकाउंटर में मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, छपार थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह यूपी एसटीएफ और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई जिसमें गोली लगने के कारण शाहरुख पठान की मौत हो गई है। ये कामयाबी मेरठ एसटीएफ को मिली है।

जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शाहरुख मुजफ्फरनगर छपार क्षेत्र में है, एसटीएफ ने घेराबंदी करते हुए उसे घेरा। मुठभेड़ के दौरान शाहरुख को गोली लग गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एनकाउंटर के दौरान शूटर शाहरुख के साथ मौजूद दूसरे बदमाश भागने में कामयाब रहे। पुलिस के द्वारा उनको पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

कौन था शाहरुख पठान?

जानकारी के मुताबिक शाहरुख पठान यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के खलापार इलाके का रहने वाला था। शाहरुख पठान ने साल 2015 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। वह 2016 में पुलिस कस्टडी से फरार भी हुआ था। शाहरुख पठान के ऊपर दर्जन से ज्यादा गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पठान पर मुजफ्फरनगर, संभल और हरिद्वार में हत्या और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं। एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाना क्षेत्र में एनकाउंटर में सोमवार को उसे मार गिराया। आपको बता दें कि इस गैंग के प्रमुख संजीव जीवा की करीब दो साल पहले लखनऊ में पेशी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

शाहरुख के पास से क्या-क्या मिला?
  1. 30 एमएम पिस्टल बरेटा
  2. 32 एमएम रिवाल्वर आर्डिनेंस
  3. 9 एमएम पिस्टल देशी
  4. बिना नंबर की सफेद ब्रेजा कार
  5. 7 ज़िंदा कारतूस 9 एमएम
  6. 10 ज़िंदा कारतूस 32 एमएम
  7. 46 ज़िंदा कारतूस 30 एमएम
  8. 6 खोखा कारतूस 31 एमएम
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code