UP: स्कूलों के मर्जर के मामले में सपा का बड़ा दावा, अखिलेश के दबाव में सरकार बैकफुट पर
लखनऊ, 31 जुलाई। उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों के मर्जर पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने गुरुवार को सरकार की स्थिति स्पष्ट की थी, लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) इसको अपनी जीत बता रही है। सपा के पूर्व एमएलसी और समाजवादी छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह साजन ने कहा है कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव के सामने योगी सरकार को आखिरकार झुकना ही पड़ा।
उन्होने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “ झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आगे आज योगी सरकार को झुकना पड़ा। ” साजन ने लिखा कि पाठशाला की जगह मधुशाला पर ध्यान केंद्रित करने वाली योगी सरकार के मंसूबे चूर – चूर हो गए। योगी सरकार को फैसला वापस लेना पड़ा।
उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों के उज्जवल भविष्य को अंधकार में डालना चाहती थी, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं ने आज योगी सरकार के शिक्षा विरोधी नीति को फेल कर दिया है। साजन ने कहा कि ये जीत सभी विद्यार्थियों की है जो विद्यालय के जरिए एक स्वर्णिम भविष्य को बुनते हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों के मर्जर पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने गुरुवार को स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा था कि स्कूल्स की पेयरिंग का सरकार निर्णय नया नहीं है। लंबे समय से इस पर चर्चा चल रही थी।
इसके तहत 50 से कम संख्या वाले बेसिक शिक्षा एवं परिषदीय विद्यालयों को पास के स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा। किसी भी स्कूल को एक किलोमीटर से ज़्यादा दूर शिफ्ट नहीं किया जाएगा। कोई भी स्कूल बंद नहीं होगा। उन्होंने शिक्षकों की छंटनी के आरोपों पर मंत्री ने भरोसा दिलाया कि एक भी शिक्षक का पद ख़त्म नहीं किया जा रहा है।
