1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. यूपी : ओवैसी का अखिलेश पर तंज, कहा-मेरे ख्वाब में आते हैं मुसलमान जो कहते हैं अब सपा को नहीं देंगे वोट
यूपी : ओवैसी का अखिलेश पर तंज, कहा-मेरे ख्वाब में आते हैं मुसलमान जो कहते हैं अब सपा को नहीं देंगे वोट

यूपी : ओवैसी का अखिलेश पर तंज, कहा-मेरे ख्वाब में आते हैं मुसलमान जो कहते हैं अब सपा को नहीं देंगे वोट

0
Social Share

सम्भल, 6 जनवरी। एआइएमआइएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भगवान कृष्ण के सपने में आने के बयान पर तंज कसा। सम्भल जनपद के असमोली में आयोजित जनसभा में ओवैसी ने कहा कि भाजपा राम को देखती है और अखिलेश कृष्ण को देखते हैं। अखिलेश यादव के सपने में आकर जब भगवान श्रीकृष्ण ने कह दिया कि तुम मुख्यमंत्री बन रहे हो तो फिर चुनाव की जरूरत क्या है। ऐसे ही कह दीजिए कि भगवान से मैंने कहा है कि अब मुझे मुख्यमंत्री बना दीजिए।

लेकिन मेरे ख्वाब में भी मुजफ्फरनगर के मुसलमान आ रहे हैं और कह रहे हैं कि अब सपा को वोट नहीं देंगे। वह मुझसे कह रहे हैं कि कोई तो हमारे हक की आवाज बुलंद करे। अब मजलिस के विधायक जीतकर विधानसभा में जाएंगे और विधानसभा की दीवारों पर नाराज तकदीर और आंबेडकर जिंदाबाद के नारों को बुलंद करेंगे। असमोली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर कला में एआइएमआइ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं आपके इंसाफ की लडाई लड़ रहा हूं।

मैं आपके मान सम्मान की लड़ाई लड़ रहा हूं तो मुझे कहा जाता है कि ये वोट काटने को आया हैं। मैं वोट काटने नहीं आया हूं। 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा मिलकर लडे़ फिर भी 15 सांसद बने। डॉ. शफीकुरर्हमान बर्क जीते तो वह अपनी ताकत की वजह से जीते। समाजवादी पार्टी की वजह से नही जीते। अगर तुम्हारे वोट एक साथ पड़ जाते तो सपा और बसपा वाले 15 ही सीट क्यों जीतते। इस बार विधानसभा में मजलिस के विधायक जीतकर जाएंगे। विधानसभा की दीवारों पर नाराए तकदीर और आंबेडकर जिन्दाबाद के नारों को बुलन्द करेंगे।

संविधान की इज्जत और अजमत को बचाना है तो आपको सोच समझकर फैसला लेना होगा। असमोली विधानसभा क्षेत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जो 50 हजार हैं वह एक लाख 37 हजार पर हुकुमत करेंगे और विधायक बनाएंगे। क्या तुमने पहले बसपा के नेता रहे अकीलुरर्हमान को वोट नहीं दिया। क्यों दिया क्योंकि कल तक कोई विकल्प नहीं था। आज आपके पास एक विकल्प है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code