1. Home
  2. कारोबार
  3. यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो : 25-29 सितम्बर तक इंडिया एक्सपो मार्ट में उद्योग और संस्कृति का भव्य प्रदर्शन
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो : 25-29 सितम्बर तक इंडिया एक्सपो मार्ट में उद्योग और संस्कृति का भव्य प्रदर्शन

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो : 25-29 सितम्बर तक इंडिया एक्सपो मार्ट में उद्योग और संस्कृति का भव्य प्रदर्शन

0
Social Share

ग्रेटर नोएडा, 25 अगस्त। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का तीसरा संस्करण इस वर्ष 25 से 29 सितम्बर तक आयोजित होगा। इस बार का आयोजन पहले से कहीं अधिक भव्य होगा क्योंकि इसमें सिर्फ व्यापार ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभाग भी अपनी उपलब्धियों, योजनाओं और भविष्य की परियोजनाओं को प्रदर्शित करेंगे।

इस शो के लिए कुल 37,085 वर्ग मीटर क्षेत्र निर्धारित किया गया है, जिसमें से अब तक 28,649 वर्ग मीटर स्पेस बुक हो चुका है। यह आंकड़ा बताता है कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी देखने को मिलेगी, इससे प्रदेश की आर्थिक व सांस्कृतिक ताकत को नई पहचान मिलेगी।

यूपी सरकार के विभिन्न विभाग भी अपनी परियोजनाओं को प्रदर्शित करेंगे

इस आयोजन में इन्वेस्ट यूपी, यूपीसीडा, जीनीडा, यीडा और नोएडा जैसे औद्योगिक विकास से जुड़े विभाग मुख्य आकर्षण होंगे। साथ ही आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग भी अपनी योजनाओं का प्रदर्शन करेंगे। विजिटर्स के लिए नगर विकास, पर्यटन एवं संस्कृति, और स्वच्छ गंगा मिशन से जुड़े खास स्टॉल लगाए जाएंगे। वहीं सिंचाई विभाग, फूड सेफ्टी एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन, स्वास्थ्य व अस्पताल, आयुष, पर्यावरण और वन विभाग भी इस शो में हिस्सा लेंगे।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े स्टॉल भी लगाए जाएंगे

इसके साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े कृषि, डेयरी विकास, पशुपालन, मत्स्य पालन और यूपीएसआरएलएम के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) और जीआई टैग प्रोडक्ट्स घरेलू और अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों का ध्यान खींचेंगे। इस बार चीनी और गन्ना उद्योग, वस्त्र और हैंडलूम, क्रेडाई, बैंकिंग और फाइनेंस, ट्रांसपोर्ट (ऑटो-ईवी), यूपीएसडीएम और हायर एजुकेशन से जुड़े विभाग भी अपनी उपलब्धियां पेश करेंगे।

सीएम युवा, न्यू एंटरप्रेन्योर्स व पार्टनर कंट्री पैवेलियन भी आकर्षण का केंद्र

वहीं इस बार कार्यक्रम में सीएम युवा, न्यू एंटरप्रेन्योर्स और पार्टनर कंट्री पैवेलियन जैसी पहलें भी आकर्षण का केंद्र होंगी। इसके अलावा आयोजन स्थल पर फूड कोर्ट, बी2बी और बी2सी स्टेज, साथ ही कल्चरल स्टेज बनाए जाएंगे, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशेष शोज होंगे। कुल मिलाकर यह शो व्यापार, निवेश, संस्कृति और नवाचार का एक ऐसा संगम बनेगा, जो उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा को दुनिया के सामने रखेगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code