यूपी: गाजियाबाद कमिश्नर ने की बड़ी कार्रवाई: 2 एसएचओ और 10 चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, जानें वजह
लखनऊ, 7 जून । गाजियाबाद कमिश्नर ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो थानेदार और 10 चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया। कमिश्नर की कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई शिथिलता बरतने और अपराध नियंत्रण में नाकाम रहने के कारण की गई। पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने बताया कि अपराध नियंत्रण और शिथिलता बरतने के आरोप में उन्होंने 10 चौकी प्रभारियों और दो एसएचओ को हटा दिया है।
उन्होंने बताया कि गत दिनों नेवाड़ी थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना को थानाध्यक्ष ने चोरी की धारा में दर्ज किया था। इसकी शिकायत पर उन्हें हटाया गया। उन्होंने बताया कि चौकी प्रभारियों में विकास अग्निहोत्री, गोविंद सिंह, धर्मवीर सिंह, विनोद कुमार, सौरभ राठौर, रानू चौधरी, हरेंद्र मलिक, देवेश कुमार सिंह, सोहन गोला और विनोद कुमार पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसी तरह नेवाड़ी और महिला थानाध्यक्ष को लाइन में भेजा गया। उन्होंने बताया कि रविता चौधरी को थानाध्यक्ष नेवाड़ी और रिंकू त्यागी को एसएचओ महिला थाना बनाया गया है।