
यूपी चुनाव : अखिलेश के EVM में धांधली वाले बयान पर भाजपा उम्मीदवार एसपी बघेल का पटलवार, जानें क्या कहा?
लखनऊ, 9 मार्च। उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती से पहले एक बार फिर विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी ने ईवीएम को सवालों के घेरे में ला दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलश यादव ने ईवीएम चोरी और काउंटिंग में धांधली को लेकर दबाव बनाए जाने का आरोप लगा दिया है। एग्जिट पोल्स में पिछड़ने के बाद अखिलेश ने इसे भी साजिश से जोड़ दिया है। सपा अध्यक्ष को मोदी सरकार के मंत्री एसपी बघेल ने जवाब दिया है, जो उन्हें करहल में भी चुनौती दे रहे हैं।
एसपी बघेल ने अखिलेश के आरोपों को खारिज करते हुए पूछा है कि यदि ईवीएम में धांधली संभव है तो बीजेपी उन राज्यों में भी सरकार क्यों नहीं बना लेती, जहां विपक्षी दलों की जीत हुई। मध्य प्रदेश, झारखंड से लेकर दिल्ली तक का उदाहरण देकर उन्होंने पलटवार किया है।
एसपी बघेल ने कहा, ”अभी मैं एक बात करने की हिम्मत कर पा रहा हूं, कि शायद हम पंजाब में सरकार नहीं बना पा रहे हैं। यदि ईवीएम में कोई घोटाला होता तो क्या पंजाब की सरकार बीजेपी को बुरी लगेगी? मध्य प्रदेश में हमारी नहीं बनी, वहां ईवीएम के द्वारा बनाना, या राजस्थान, छत्तीसगढ़ में या झारखंड में या दिल्ली में तीन बार से हमारी सरकार नहीं बन रही है, तो ईवीएम में कुछ होता तो क्या ये सरकारें बनाना बीजेपी को अच्छी नहीं लग रही?
क्या कहा है अखिलेश यादव ने?
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार शाम लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के सबसे बड़े अधिकारी प्रमुख सचिव जिला अधिकारियों को फोन करके कह रहे हैं कि जहां बीजेपी हार रही हो वहां काउंटिंग धीमे करते हुए रात तक ले जाना है।
उन्होंने ईवीएम और बैलेट बॉक्स चोरी होने और बदले जाने की कोशिश का भी आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से काउंटिंग के वक्त तक ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की रखवाली करने को कहा है। सपा के कई और नेताओं ने भी अखिलेश की बात को दोहराया है।