UP Election: अमित शाह ने फिरोजाबाद में कहा, भारतीय जनता पार्टी की सीटें 300 प्लस
आगरा, 17 फरवरी। फिरोजाबाद जनपद की शिकोहाबाद सीट पर गुरुवार दोपहर जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पहले दो चरणों के मतदान में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। भारतीय जनता पार्टी की 300 प्लस सीटें रहेंगे।
उन्होंने कहा कि शिकोहाबाद वालों को हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं। जहां भी नजर जाती हैं मुंड ही मुंड नजर आते हैं। मैं भगवान कृष्ण को प्रणाम करता हूं। इसी जगह जरासंध को पराजित किया। यहां जैन और हिंदू एकता का प्रतीक है। वीर सेनानी काली चरण गुप्ता शहीद हेम सिंह को प्रणाम करता हूं।
जनसभा में अमित शाह ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। 300 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की सरकार बन रही है, आप एक बार फिर जिता दीजिए। उन्होंने कहा कि हम ने गरीब कल्याण के लिए ढेर सारे काम किए। 2014 में मोदीजी ने कहा था कि ये गरीब पिछड़ों की सरकार है।
मोदी जी ने योगी जी को भेजा और घर घर योजनाएं पहुंची। उन्होंने कहा कि एक करोड़ 67 लाख लोगों को गैस कनेक्शन मोदी जी ने दिया। योगी जी ने दो करोड़ से ज्यादा घर दिए। सपा सरकार में बिजली रानी आती थी क्या, अखिलेश कहते हैं कि 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे। हम कहते है कि आप फ्री की बात करते हो आप तो बिजली भी नहीं दे पाते थे।