1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. यूपी धर्मांतरण केस: छांगुर का ISI कनेक्शन आया सामने, देश में फैलाया था धर्मांतरण का जाल, 3000 अनुयायी थे एक्टिव
यूपी धर्मांतरण केस: छांगुर का ISI कनेक्शन आया सामने, देश में फैलाया था धर्मांतरण का जाल, 3000 अनुयायी थे एक्टिव

यूपी धर्मांतरण केस: छांगुर का ISI कनेक्शन आया सामने, देश में फैलाया था धर्मांतरण का जाल, 3000 अनुयायी थे एक्टिव

0
Social Share

लखनऊ, 15 जुलाई। अवैध धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। छांगुर बाबा का ISI कनेक्शन सामने आया है। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ता (UP ATS) की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि छांगुर बड़े पैमाने पर देश में धर्मांतरण करवाने के लिए काम कर रहा था। इसके लिए उसने अनुयायियों की पूरी फौज उतार दी थी।

  • 3000 अनुयायियों की फौज

धर्मांतरण के लिए छांगुर बाबा ने मैदान में 3000 अनुयायी उतारे थे। गिरोह का जाल यूपी, बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में फैला था। ये लोग हिंदू बनकर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे।

  • बेटे महबूब को बनाया था लीडर

छांगुर पूरे देश में मुस्लिम आबादी को बढ़ाने के मिशन पर काम कर रहा था। छांगुर ने बेटे महबूब को पूरे अभियान का लीडर बनाया था और उसे जिम्मेदारी सौंपी थी कि मुहिम पर नजर रखे और इसको आगे बढ़ाए।

  • जानकारी इकट्ठा करने वाली टीम

छांगुर ने अपने बेटे महबूब के साथ धर्म परिवर्तन करने वाले नवीन को लगाया था, जो तकनीकी सहयोग करता था। छांगुर को हिंदू युवतियों के बारे में रिपोर्ट देने के लिए एक टीम काम कर रही थी, जो आम आदमी की तरह घूमकर जानकारी जुटाते थे और फिर छांगुर को पूरी डिटेल देते थे।

  • देश की डेमोग्राफी बिगाड़ने की साजिश

इसके बाद जिलों में काम पर अनुयायियों को छांगुर लगाता था। नेपाल में बैठकर छांगुर का गिरोह ISI के भी संपर्क में था, ताकि देश की डेमोग्राफी खराब की जा सके।

बता दें कि छांगुर 16 जुलाई तक एटीएस की कस्टडी में है। उससे रोज पूछताछ हो रही है, जिसमें कई बड़े खुलासे भी हो रहे हैं। माना जा रहा है कि उसे आगे भी कस्टडी में रखा जा सकता है। ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उस पर शिकंजा कस रही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code