1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ध्वजारोहण, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा
यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ध्वजारोहण, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ध्वजारोहण, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

0
Social Share

लखनऊ, 15 अगस्त। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 76वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर पूर्वाह्न नौ बजे यूपी विधान भवन पर ध्वजारोहण किया। पीएसी बैंड ने राष्ट्रगान की धुन प्रस्तुत की। आसमान से हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी पहुंचे तो कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। गणमान्य लोगों से मुख्यमंत्री ने अपचारिक परिचय किया।

ध्वजारोहण के उपरांत स्कूली बच्चों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से कलाकारों ने भी देशभक्ति से ओतप्रोत अपनी प्रतुतियाँ दीं। इस मौके प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, एमएलसी व हज कमेटी के चेरमैन मोहसिन रजा, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, नवनीत सहगल समेत आला अधिकारी मौजूद रहे।

आजादी के जश्न में डूबी राजधानी, नौ बजते ही रुक गया ट्रैफिक

राजधानी लखनऊ में हर तरफ आजादी का जश्न, सड़कों पर लोग राष्ट्रगान गुनगुनाते रहे, तो इमारतें तिरंगे में सजी हुई नजर आईं। रात को अधिकांश भवन तिरंगे की रोशनी में जगमग करते रहे। सुबह के नौ बजते ही महानगर के प्रमुख चौराहों पर राष्ट्रगान के धुन बजने शुरू हो गये। पूरा ट्रैफिक टहर सा गया और लोग सावधान के मुद्रा में होकर श्रद्धाभाव से राष्ट्रगान को गुनगुनाते दिखे।

राजधानी लखनऊ में यह प्रयोग पहली बार हुआ था, इस दौरान पूरा का पूरा शहर कुछ देर के लिए राष्ट्रगान के प्रति श्रद्धाभाव दिखाते हुए दिखा। एक जगह रिले सेंटर बनाया गया था, जहां से राष्ट्रगान रिले हुआ।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code