1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. यूपी बजट सत्र: सीएम योगी ने विपक्ष को दिया जवाब, बोले- ‘सपा के समय योजनाओं का नाम समाजवादी हो गया था’
यूपी बजट सत्र: सीएम योगी ने विपक्ष को दिया जवाब, बोले- ‘सपा के समय योजनाओं का नाम समाजवादी हो गया था’

यूपी बजट सत्र: सीएम योगी ने विपक्ष को दिया जवाब, बोले- ‘सपा के समय योजनाओं का नाम समाजवादी हो गया था’

0
Social Share

लखनऊ, 25 फरवरी। उत्तर प्रदेश की विधानसभा सत्र पर आज सीएम योगी ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। साथ सपा विधायकों के उस लहजे को असंवैधानिक भी बताया, जब सपा विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा काट दिया था। उन्होंने विपक्ष के मुद्दे और आयुष्मान योजना व स्वास्थ्य सेवा पर जवाब दिया। उन्होंने महाकुंभ को लेकर कहा कि विपक्ष महाकुंभ पर उपास और विरोध कर रहे हैं।

  • विपक्ष को दिया कड़ा जवाब

CM योगी ने आयुष्मान योजना व स्वास्थ्य सेवा मुद्दे पर पर सपा को घेरा और कहा कि समाजवादी पार्टी के समय योजनाओं का नाम समाजवादी हो गया था,आज हर प्रदेश वासियों को बिना भेदभाव लाभ मिल रहा है। आज मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से,जनप्रतिनिधियों के द्वारा,सरकारी कर्मचारियों को दीनदयाल स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल रहा है

आज हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज हैं,मेडिकल स्टाफ नियुक्त हैं,स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है,हर जिले में ब्लड बैंक की स्थापना, तकनीकी कर्मियों की नियुक्ति हो रहा है। एसजीपीजीआई में मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति है,हमारी सरकार ने एसजीपीजीआई में 8 ब्लॉक बनवाये,1200 बेड के अस्पताल के रूप में कार्य हो रहा है।

  • एक ट्वीट का दिया हवाला

प्रयागराज ने लोगों को आईना दिखाने का काम किया है, वे लोग जो विरोध किया गया। एक सज्जन ने एक्स पर कहा कि पिछले एक माह तक समाजवादियों और लेफ्ट के ट्वीट खंगाल लीजिए। इनके हैंडल पर बस आपको महाकुंभ की कमी, गंदगी दिखेगी, महाकुंभ की भव्यता की कोई चर्चा नहीं होगी। वहीं, इन सभी को सनातनियों ने करोड़ों की संख्या में प्रयागराज पहुंचकर जवाब दिया है। महाकुंभ में हुई मौतें दुर्भाग्य हैं।

महाकुंभ ने प्रदेश में पंचतीर्थ बना दिये, प्रयागराज के साथ काशी,अयोध्या,गोरखपुर, मथुरा,वृंदावन.. इन सभी जगह समान रूप से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, अयोध्या काशी में 52 दिनों में अपार श्रद्धालु पहुंचे। अगर दुनिया के बड़े आयोजनों की बात करें तो मक्का में 24 दिन में 1 करोड़ 40 लाख, वेटिकन सिटी में 80 लाख जबकि अयोध्या में इसका 12 गुना यानी 16 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे, यह उत्तर प्रदेश के नया सामर्थ्य दिखाता है। 2025 सारे आंकड़ों को ध्वस्त करने जा रहा है।

महाकुंभ में भक्तों को भगवान मिले, श्रद्धालुओं को बढ़िया व्यवस्था मिली। भूखे पेट वालों को भोजन मिला। पर्यटकों को महाकुंभ की भव्यता मिली। लेकिन वामपंथियों को इसमें यह सब नहीं दिखा। प्रयागराज के गंगाजल पर प्रश्न करने वालों मिला जवाब। उन्होंने एक साइंटिस्ट ने अपने लैब में कहा कि गंगाजल नहाने ही नहीं बल्कि पीने लायक भी हैं क्योंकि इसमें काफी मात्रा में एल्काइन पाई गई है।

  • विपक्ष ने कोई कसर नहीं छोड़ा

विपक्ष ने महाकुंभ के दुष्प्रचार करने पर कोई कसर नहीं छोड़ा। महाकुम्भ में जिसने जो तलाशा उसको वह मिला। सनातन की सुंदरता वामपंथियों समाजवादियों को नजर नही आई,लेकिन पर्यटकों को पहुँचने में परेशानी नजर आ गई। समाजवादी पार्टी का सोशल मीडिया हैंडल लगातार दुष्प्रचार करता रहा कि बस्ती गोरखपुर मंडल के 35 लोग मारे गए, जबकि बाद में पता चला वो लोग अपने घर पहुंच गए। इसी तरह प्रयागराज के खूंटी गुरु की भी कहानी हुई।

संसद में एक सज्जन कह रहे थे कि महाकुंभ में हजारों लोग मारे गए,जबकि डिजिटल कुंभ की वजह से 28 हजार लापता लोग वापस मिल गए ये लोग बीजेपी से लड़ते लड़ते भारत से ही लड़ने लगते हैं,स्वार्थ के लिए संविधान को लेकर लड़ने लगे। आपने काशीराम का नाम बदलकर राजकीय मेडिकल कॉलेज कर दिया।

प्रयागराज के अक्षयवट कॉरिडोर को इनके नेता अकबर का किला कहते हैं, अक्षयवट वेदों में वर्णित है, अकबर का कार्यकाल कब हुआ…!! प्रयागराज में अक्षयवट पहले है या अकबर का किला? अक्षयवट कई सदियों से हैं, लेकिन इनके नेता को अकबर का किला नजर आ रहा। सरकार ने प्रयागराज में 12 स्मारक बनाए हैं। प्रयागराज के महाकुंभ में जो भी गया उसने तारीफ जरूर की।

  • यह साल संविधान का अमृतकाल भी है

यह साल संविधान का अमृतकाल है। मोदी जी ने भी बाबा साहेब से जुड़े पंचतीर्थ बनाए। अहिल्याबाई होलकर की जयंती भी है। बजट में हमने इसका भी जिक्र किया है। 24 जनवरी 1950 के नाम का नोटिफिकेशन जारी हुआ था, यह यूपी के लिए भी अमृत वर्ष है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट लांच की जो आज बेहद चर्चा में है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code