1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. यूपी बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम, 18 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं
यूपी बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम, 18 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं

यूपी बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम, 18 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं

0
Social Share

प्रयागराज, 5 नवम्बर। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) ने बुधवार को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2026 का कार्यक्रम घोषित कर दिया। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ अगले वर्ष 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक चलेंगी।

परीक्षा का पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें 

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने इस आशय का आदेश जारी करते हुए सभी जिला विद्यालय शिक्षकों को तैयारी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में पहले दिन हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली का समय पूर्वाह्न 8.30 से 11.45 बजे निर्धारित किया गया है  जबकि दूसरी पाली की परीक्षा का समय दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे रखा गया है। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और परीक्षा की शुचिता कायम रखने के लिए यूपी बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्र पर डबल लाक की चार अलमारियों में रखा जागा।

हाईस्कूल के प्रमुख पेपर का शेड्यूल

हाई स्कूल में हिन्दी का पेपर 18 फरवरी को होगा। प्रथम पाली में समान्य हिन्दी जबकि द्वितीय पाली में प्रारंभिक हिन्दी का पेपर होगा। अंग्रेजी का पेपर प्रथम पाली में 23 फरवरी को होगा। विज्ञान का पेपर 25 फरवरी को प्रथम पाली में आयोजित होगा जबकि गणित का पेपर 27 फरवरी को प्रथम पाली में ही होगा।

इंटरमीडिएट के प्रमुख पेपर के शेड्यूल

इंटरमीडिएट में अंग्रेजी का पेपर द्वितीय पाली में 20 फरवरी 2026 को होगा। इतिहास विषय की परीक्षा द्वितीय पाली में 21 फरवरी को होगी। गणित व जीव विज्ञान के पेपर 23 फरवरी को द्वितीय पाली में होंगे जबकि रसायन विज्ञान का पेपर भी द्वितीय पाली में 25 फरवरी को होगा। भौतिक विज्ञान और सैन्य विज्ञान का पेपर द्वितीय पाली में 27 फरवरी को होगा।

 

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code