1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. यूपी ATS की गिरफ्त में दो ISI एजेंट – मो. हारून दिल्ली में पकड़ा गया, तुफैल वाराणसी से गिरफ्तार
यूपी ATS की गिरफ्त में दो ISI एजेंट – मो. हारून दिल्ली में पकड़ा गया, तुफैल वाराणसी से गिरफ्तार

यूपी ATS की गिरफ्त में दो ISI एजेंट – मो. हारून दिल्ली में पकड़ा गया, तुफैल वाराणसी से गिरफ्तार

0
Social Share

नई दिल्ली / वाराणसी, 22 मई। यूपी एटीएस ने पाकिस्तान प्रायोजित राष्ट्रविरोधी संगठन से जुड़कर देश विरोधी कार्य और पाकिस्तान के लिए जासूसी में लिप्त दो ISI एजेंटों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान दिल्ली के सीलमपुर निवासी मोहम्मद हारून और वाराणसी के दोषीपुरा (जैतपुरा) निवासी तुफैल के रूप में हुई है।

हारून पाकिस्तान उच्चायोग के स्टाफर मुजम्मिल हुसैन का करीबी

दिल्ली में स्क्रैप का काम करने वाला हारून पाकिस्तान हाई कमीशन के स्टाफर मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन का करीबी सहयोगी है। दिल्ली से गिरफ्तार हारून पर मुजम्मल हुसैन के साथ मिलकर पाकिस्तान का वीजा दिलवाने के नाम पर अवैध धन वसूली करने के साथ ही भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान से साझा करने का आरोप है। मुजम्मिल को भारत सरकार पहले ही ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर देश से निकाल चुकी है।

वहीं तुफैल वाराणसी में ही अपने ननिहाल आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान फाटक इलाके के नवापुरा में रहता था। आदमपुर थाना क्षेत्र से ही गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी हुई है। उसके खिलाफ लखनऊ में एटीएस के थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दरअसल, यूपी एटीएस को सूचना मिली थी कि तुफैल पाकिस्तान प्रयोजित राष्ट्रविरोधी संगठन के एक ह्वाट्सएप ग्रुप से जुड़कर भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को क्षति पहुंचा रहा है। भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तान के नंबरों पर साझा कर रहा है।

एटीएस की फील्ड यूनिट वाराणसी की ओर से तथ्यों की पुष्टि की गई तो पता चला कि तुफैल पाकिस्तान के कई लोगो के संपर्क में है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो ह्वाट्सएप ग्रुप में ‘गजवा-ए-हिन्द’, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने संबंधी संदेश साझा करता था।

तुफैल 600 से अधिक पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में था

तुफैल ने देश के महत्वपूर्ण स्थलों – राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया आदि के चित्र और जानकारी पाकिस्तानी नम्बरों पर शेयर की थी। उसने पाकिस्तान की ओर से संचालित इन ग्रुप का लिंक वाराणसी के अन्य कई लोगों को भी भेजा था। वह 600 से अधिक पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में था।

पाक सैनिक की पत्नी से फेसबुक पर जुड़ा था

तुफैल फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तान के फैसलाबाद निवासी नफीसा नाम की एक महिला के संपर्क में था, जिसका पति पाकिस्तानी सेना में है। एटीएस और अन्य खुफिया इकाइयां फेसबुक आईडी के साथ ही उसके अन्य सोशल अकाउंट की छानबीन कर रही हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code