1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष, पीयूष गोयल रविवार को करेंगे औपचारिक घोषणा
केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष, पीयूष गोयल रविवार को करेंगे औपचारिक घोषणा

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष, पीयूष गोयल रविवार को करेंगे औपचारिक घोषणा

0
Social Share

लखनऊ, 13 दिसम्बर। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और महाराजगंज से लगातार सात बार के सांसद पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया में चौधरी नामांकन पत्र दाखिल करने वाले इकलौते उम्मीदवार रहे। चूंकि उनके खिलाफ किसी अन्य ने नामांकन नहीं किया, लिहाजा उनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया। अब केंद्रीय चुनाव अधिकारी एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रविवार को निर्वाचन प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के रूप में पंकज चौधरी के नाम की औपचारिक घोषणा करेंगे।

पंकज चौधरी के प्रस्तावक बने सीएम योगी आदित्यनाथ

पंकज चौधरी के प्रस्तावकों में एक ठाकुर, एक ब्राह्मण, एक पारसी, दो भूमिहार, दो दलित और तीन ओबीसी हैं। प्रस्तावकों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, स्मृति ईरानी, मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह,सूर्य प्रताप शाही, एके शर्मा, दारा सिंह चौहान, कमलेश पासवान और असीम अरुण शामिल रहे।

गोरखपुर में पार्षदी से की थी राजनीतिक करिअर की शुरुआत

वर्ष 1989 में गोरखपुर नगर निगम के पार्षद का चुनाव लड़कर राजनीति की शुरुआत करते हुए केंद्र सरकार में मंत्री के ओहदे तक पहुंचे 61 वर्षीय पंकज चौधरी ने नामांकन से कहा कि बीजेपी के सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को आज बुलाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है, सभी को इसके लिए बुलाया गया है। दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी दफ्तर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने ‘प्रभु राम’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया। सीएम ने भी हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।

यूपी में कुर्मी जाति के चौथे भाजपा अध्यक्ष होंगे चौधरी

पंकज चौधरी कुर्मी जाति के चौथे बीजेपी प्रदेश होंगे। इससे पहले तीन कुर्मी – विनय कटियार, स्वतंत्र देव सिंह और ओम प्रकाश सिंह अध्यक्ष पद संभाल चुके हैं।

राष्ट्रीय परिषद के 80 पदों का भी नामांकन

राष्ट्रीय परिषद के 80 पदों के लिए भी शनिवार को ही नामांकन हुआ है। इसमें स्मृति ईरानी ने भी नामांकन किया है। इसके अलावा दारा सिंह चौहान, साध्वी निरजंन ज्योति, अजय मिश्र टेनी ने नामांकन किया है। इसके अलावा अन्य नेताओं ने भी नामांकन किया। ये सभी लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में वोटर होंगे।

पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मध्याह्न 12 बजे के करीब ही भाजपा कार्यालय पहुंच गई थीं। निरजंन ज्योति ने कहा, ‘संगठन पर्व चल रहा है, मैं उसी में शामिल होने के लिए आई हूं। मुझे कोई अपेक्षा नहीं है, मैं सिर्फ संगठन पर्व में शामिल होने के लिए पार्टी ऑफिस आई हूं।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code