नागपुर, 25 नवम्बर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि भारत सरकार के 15 वर्ष से अधिक पुराने सभी वाहनों को कबाड़ में बदला जाएगा और इससे संबंधित नीति राज्यों को भेजी गई है। गडकरी ने यहां वार्षिक कृषि प्रदर्शनी ‘एग्रो-विजन’ के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही।
Addressing Sugarcane producer seminar at Agrovision 2022, Nagpur https://t.co/qTPRbJxoiC
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 25, 2022
नितिन गडकरी ने कहा, ‘मैंने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एक फाइल पर हस्ताक्षर किये। इसके तहत भारत सरकार के सभी 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को कबाड़ में बदल दिया जाएगा। मैंने भारत सरकार की इस नीति को सभी राज्यों को भेज दिया है। उन्हें भी राज्यों के स्तर पर इसे अपनाना चाहिए।’
पानीपत में इंडियन ऑयल के दो संयंत्रों का संचालन लगभग शुरू
गडकरी ने कहा कि पानीपत में इंडियन ऑयल के दो संयंत्र लगभग शुरू हो गए हैं, जिनमें से एक प्रतिदिन एक लाख लीटर एथनॉल का उत्पादन करेगा जबकि दूसरा संयंत्र चावल के भूसे का उपयोग करके प्रतिदिन 150 टन बायो-बिटुमेन का निर्माण करेगा।
केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी की प्रेरणा से 25 से 28 नवंबर तक नागपुर में आयोजित मध्य भारत की सबसे बड़ी कृषि प्रदर्शनी 'अॅग्रो व्हिजन' का आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी,… pic.twitter.com/JHpRcJIstK
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) November 25, 2022
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन संयंत्रों से पराली जलाने की समस्या में कमी आएगी। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मुख्य अतिथि थे। उन्होंने गडकरी के प्रयासों की तारीफ की।