राष्ट्रीय वॉलीबॉल : अजेय यूपी पुरुष वर्ग के पूर्व क्वार्टर फाइनल में, मेजबान महिलाओं की लगातार तीसरी जीत
वाराणसी, 7 जनवरी। मेजबान उत्तर प्रदेश के पुरुषों ने यहां डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के चौथे दिन बुधवार को भी अपना अपराजेय क्रम जारी रखा और ओडिशा को एकतरफा अंदाज में हराकर पांच टीमों के ग्रुप सी से पूर्व क्वार्टर फाइनल में जगह सुरक्षित कर ली। वहीं यूपी की महिलाओं ने भी ग्रुप सी में अपना विजय अभियान जारी रखा और पंजाब को सीधे सेटों में पस्त कर लगातार तीसरी जीत से स्वयं को अंतिम 16 की दौड़ में बनाए रखा।
उत्तर प्रदेश के पुरुषों ने ओडिशा को सीधे सेटों में शिकस्त दी
उत्तर प्रदेश की पुरुष टीम ने शाम को इनडोर कोर्ट पर खेले गए मैच में शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और ओडिशा को सीधे सेटों में 3-0(25-17, 25-22, 25-20) से करारी शिकस्त दी। रजनीश सिंह ने पावरफुल स्मैश और सटीक प्लेसिंग से ओडिशा के डिफेंस को लगातार ध्वस्त किया। वहीं शाहिद ने नेट के पास से तेज गति वाले क्विक अटैक्स के जरिए टीम के लिए महत्वपूर्ण अंक बटोरे।
यूनिवर्स सूर्यांश और पुनीत ने विंग्स से बेहतरीन क्रॉस-कोर्ट शॉट्स और आक्रामक प्रहार जारी रखे। तैय्यब (मिडल ब्लॉकर) ने नेट पर एक दीवार की तरह खड़े रहकर ओडिशा के स्पाइकर्स को रोका। इनके सॉलिड ब्लॉक्स ने विपक्षी टीम के मनोबल को कमजोर किया। ओडिशा ने इससे पहले आंध्र प्रदेश को 3-1(18-25, 25-14, 26-24, 25-19) से हराया था। इसी ग्रुप में तेलंगाना ने बिहार को 3-0 (25-20, 25-17, 25-22) से हराया।
गत उपजेता सर्विसेज को तमिलनाडु से मात खानी पड़ी
इस बीच गत उपजेता सर्विसेज को ग्रुप बी में तमिलनाडु के हाथों सीधे सेटों में 0-3 (21-25, 21-25, 17-25) मात खानी पड़ी। उधर ग्रुप डी में मध्यप्रदेश ने मणिपुर को 3-0(25-16,25-18, 25-13) को हराया तो उत्तराखंड के हाथों उसे 0-3 (24-26, 25-18, 25-21, 25-11) से पराजय झेलनी पड़ी। वहीं उत्तराखंड ने गुजरात को भी 3-0(25-21, 25-15, 25-17) से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
ग्रुप ई में पश्चिम बंगाल ने दीव व दमन को 3-0(25-18, 25-16, 25-22) से हराया तो ग्रुप एफ में दिल्ली ने असम को 3-0(25-17, 25-22, 26-24), चंडीगढ़ ने पुडुचेरी को 3-1(25-9, 25-14, 24-26, 25-18) और छत्तीसगढ़ ने लद्दाख को 3-0(25-4, 25-11, 25-12) से परास्त किया।

यूपी की महिलाओं ने पंजाब को दबोचा
उधर महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल का परिचय देते हुए पंजाब को सीधे सेटों में 3-0 (25-18, 25-18, 25-13) से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। लगभग 70 मिनट तक खिंचे मैच के दौरान मेजबान दल की प्रियंका व खुशबू ने बेहतरीन अटैक किया जबकि आर्या व नीलू के दमदार स्मैश और सटीक सर्विस ने टीम को जीत दिलाई।
यूपी की खिलाड़ियों ने ब्लॉक के जरिए पंजाब को अंक लेने से रोका वहीं पंजाब का पास कमजोर होने के कारण उसे हार का सामना करना पड़ा। पांच टीमों के ग्रुप में अब तक अजेय यूपी की अब अंतिम ग्रुप मैच में आंध्र प्रदेश से टक्कर होगी और उसी मैच से पूर्व क्वार्टर फाइनल में प्रवेश पाने वाली टीम का फैसला होगा। इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में असम ने मणिपुर को 3-0(25-12, 25-18, 25-19) से हराया।
उपजेता रेलवे की महिलाओं ने पश्चिम बंगाल को पस्त किया
गत उपजेता रेलवे की महिलाओं ने भी श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए ग्रुप बी में पश्चिम बंगाल को 3-0(25-16, 25-15, 25-16) में हराया। वहीं ग्रुप डी में कर्नाटक ने उत्तराखंड को 3-0(25-18, 25-19, 25-11) तो गुजरात ने पुडुचेरी को 3-0(25-3, 25-8, 25-11) से हराया।
ग्रुप ई में तेलंगाना ने बिहार को 3-0(25-12, 25-14, 25-10) व दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 3-1(15-25,25-18, 25-12, 25-19) से हराया जबकि ग्रुप एफ में तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 3-0(25-5, 25-10, 25-8) व छत्तीसगढ़ ने झारखंड को 3-0 (25-8,25-17, 25-13) से हराया।

मुख्य अतिथि व विशिष्टजनों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का जोश
वाराणसी नगर निगम के कुशल संयोजकत्व में आयोजित आठ दिवसीय प्रतियोगिता के चौथे दिन पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह डॉक्टर और प्रभात सिंह मिण्टू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। हिन्दू वाहिनी के अम्बरीश सिंह भोला ने कोर्ट पर पहुंचकर खिलाड़ियों का परिचय कराया। इस अवसर पर संयोजक संघ क्षेत्र कार्यवाह वीरेंद्र जायसवाल ने भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की की।
