1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. ICC टी20 विश्व कप : सह मेजबान वेस्टइंडीज को बाहर कर अजेय दक्षिण अफ्रीका भी सेमीफाइनल में
ICC टी20 विश्व कप : सह मेजबान वेस्टइंडीज को बाहर कर अजेय दक्षिण अफ्रीका भी सेमीफाइनल में

ICC टी20 विश्व कप : सह मेजबान वेस्टइंडीज को बाहर कर अजेय दक्षिण अफ्रीका भी सेमीफाइनल में

0
Social Share

नॉर्थ साउंड (एंटीगा), 24 जून। वामहस्त स्पिनर तबरेज शम्सी (3-27) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने यहां बारिश से प्रभावित रोमांचक सुपर-8 मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ-लुईस(D/L) प्रणाली के जरिए तीन विकेट से हराकर न सिर्फ सह मेजबानों को ICC टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर किया वरन खुद प्रतियोगिता के मौजूदा संस्करण में अब तक अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।

एक ही दिन दोनों सह मेजबानों की स्पर्धा से विदाई, अवांछित रिकॉर्ड कायम

देखा जाए तो दोनों सह मेजबानों को एक ही दिन प्रतियोगिता के बाहर का रास्ता देखना पड़ा। इसके साथ ही टी20 विश्व कप का एक अवांछित रिकॉर्ड बरकरार रह गया कि वर्ष 2007 से लेकर 2024 तक कोई मेजबान देश अब तक खिताब नहीं जीत सका है। कैरेबियाई समयानुसार रविवार को दिन में इंग्लैंड ने 10 विकेट की धमाकेदार जीत से अमेरिका की विदाई करने के साथ स्वयं सबसे पहले सेमीफाइनल का टिकट सुनिश्चित किया था और फिर यहां सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की दूधिया रोशनी में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को मायूस किया और सुपर-8 में लगातार तीसरी जीत के साथ ग्रुप 2 में सर्वोच्च स्थान हासिल कर लिया।

शम्सी एंड कम्पनी ने वेस्टइंडीज को 135 रनों पर सीमित किया

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी पर बाध्य कैरेबियाई टीम रोस्टन चेज (52 रन, 42 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व ओपनर काइल मेयर्स (35 रन, 34 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) की कोशिशों के बावजूद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शम्सी एवं उनके साथी गेंदबाजों की किफायती गेंदबाजी के समक्ष आठ विकेट पर 135 रनों तक ही पहुंच सकी।

बारिश से बाधित मैच में दक्षिण अफ्रीका D/L प्रणाली से जीता

जवाबी काररवाई में दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 15 रन बनाए थे, तभी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा था। खेल दोबारा शुरू होने पर दक्षिण अफ्रीका के सामने डकवर्थ-लुईस प्रणाली से 17 ओवरों में 123 रन बनाने का नया लक्ष्य रखा गया और उसने 16.1 ओवरों में सात विकेट पर 124 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।

मार्को येंसन ने छक्का लगाकर दक्षिण अफ्रीका की जीत सुनिश्चित की

दक्षिण अफ्रीका ने बारिश के कारण खेल रुकने से पहले अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों रीजा हेंडरिक्स (0) और क्विंटन डिकॉक (12) के विकेट गंवा दिए थे। बारिश थमने के बाद जब खेल शुरू हुआ तो कप्तान एडन मार्करम (18 रन, 15 गेंद, दो चौके), ट्रिस्टन स्टब्स (29 रन, 27 गेंद, चार चौके) और हेनरिक क्लासेन (22 रन, 10 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने जिम्मेदारी संभाली। लेकिन वह मार्को येंसन (नाबाद 21 रन, 14 गेंद, एक छक्का, एक चौका) थे, जिन्होंने 17वें ओवर में वामहस्त पेसर ओबेद मैकॉय पहली गेंद पर खूबसूरत छक्का लगाकर जरूरी लक्ष्य के साथ टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

रोस्टन चेज का ऑलराउंड प्रदर्शन भी वेस्टइंडीज के काम नहीं आया

वहीं दूसरी तरफ रोस्टन चेज ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने लगातार ओवरों में 12 रन खर्च कर तीन विकेट लिए, लेकिन उनका यह ऑलराउंड प्रदर्शन भी वेस्टइंडीज को जीत नहीं दिला पाया। बारिश के बाद पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ा आसान हो गई थी, जिसका दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को फायदा मिला।

मेयर्स व चेज के बीच दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मार्करम ने गेंदबाजी की शुरुआत की और वेस्टइंडीज के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को केवल एक रन पर आउट कर दिया। काइल मेयर्स और वेस्टइंडीज की तरफ से सभी प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले चेज ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़कर आंद्रे रसेल व रोवमैन पॉवेल जैसे हिटर के लिए अच्छा मंच तैयार किया, लेकिन शम्सी और महाराज (1-24) ने शानदार गेंदबाजी से पासा पलट दिया।

स्कोर कार्ड

आंद्रे रसेल ने अपनी 15 रनों की पारी के दौरान एनरिक नोर्किया पर दो छक्के भी लगाए, लेकिन वह टीम को 150 रन तक नहीं पहुंचा पाए। उनके रन आउट होने से वेस्टइंडीज की चुनौती पूर्ण स्कोर तक पहुंचने की उम्मीद समाप्त हो गई।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच आज, ग्रुप एक से तय होंगी सेमीफाइनल की टीमें

इस बीच सुपर-8 के ग्रुप एक में आज भारत व ऑस्ट्रेलिया तथा अफगानिस्तान व बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैचों से सेमीफाइनल लाइनअप तय हो जाएगी। ग्रुप के पहले दोनों मैच जीत चुका भारत ग्रोस आइलेट में रात्रि आठ बजे ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा। जीत की स्थिति में भारत ग्रुप में शीर्षस्थ रहते हुए अंतिम चार में पहुंचेगा।

सुपर-8 अंक तालिका

लेकिन वहीं सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया को भारत पर जीत हासिल करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में अफगानिस्तान ने स्तब्धकारी जीत दर्ज की थी। अफगानिस्तान व बांग्लादेश का मैच किंग्सटाउन में भारतीय समयानुसार मंगलवार को सुबह छह बजे से खेला जाना है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code