1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. IPL मिनी नीलामी : अनकैप्ड प्रशांत-कार्तिक ने रचा इतिहास, ग्रीन सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी,वेंकटेश-बिश्नोई को बड़ा नुकसान
IPL मिनी नीलामी : अनकैप्ड प्रशांत-कार्तिक ने रचा इतिहास, ग्रीन सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी,वेंकटेश-बिश्नोई को बड़ा नुकसान

IPL मिनी नीलामी : अनकैप्ड प्रशांत-कार्तिक ने रचा इतिहास, ग्रीन सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी,वेंकटेश-बिश्नोई को बड़ा नुकसान

0
Social Share

अबू धाबी, 16 दिसम्बर। अबू धाबी के एतिहाद एरिना स्टेडियम में मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के लिए हुई  मिनी नीलामी में 215.45 करोड़ में कुल 77 खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त हुई। इनमें से 29 विदेशी खिलाड़ी थे।

प्रशांत व कार्तिक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी

फिलहाल आईपीएल के 19वें सत्र का ऑक्शन दो अनकैप्ड खिलाड़ियों – हरफनमौला प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा के नाम रहा। अमेठी (यूपी) के रहने वाले और शिक्षामित्र के बेटे 20 वर्षीय प्रशांत को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रिकॉर्ड 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। सीएसके ने इतनी ही रकम में राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज 19 वर्षीय कार्तिक शर्मा को भी खरीदा। इस सौदे के कारण दोनों आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने।

कैमरन ग्रीन को केकेआर ने 25.20 करोड़ में खरीदा

वहीं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी और तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। श्रीलंका के मथिशा पथिराना को 18 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही खरीदा तो लियाम लिविंगस्टोन को एक्सलरेटेड ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ में खरीदा।

IPL मिनी नीलामी : ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा

DC ने जम्मू-कश्मीर के अनकैप्ड खिलाड़ी आकिब नबी को 8.40 करोड़ में खरीदा

एक अन्य अनकैप्ड खिलाड़ी जम्मू-कश्मीर के आकिब नबी डार को 8.40 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने खरीदा। मंगेश यादव को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5.20 करोड़ में खरीदा। फिलहाल कई बड़े नामों के लिए कुछ खास बोली नहीं लगी। वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सात करोड़ रुपये में खरीद जबकि रवि बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स ने 7.20 करोड़ में खरीदा।

वेंकटेश व बिश्नोई के भाव में काफी गिरावट

गौरतलब है कि वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने बिश्नोई 11 करोड़ में रिटेन किया था। एक्सलरेटेड ऑक्शन में सरफराज खान को चेन्नई सुपर किंग्स और पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। दोनों 75 लाख के बेस प्राइस में बिके। राहुल चाहर को लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 5.20 करोड़ खर्च किया जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए बोली ही नहीं लगी।

सभी फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाड़ियों की पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code