उद्धव ठाकरे ने अमित शाह की तुलना मोगैंबो से की, बोले – ‘भाजपा का हिन्दुत्व हमें मंजूर नहीं’
मुंबई, 19 फरवरी। उद्धव ठाकरे गुट से शिवसेना का चुनाव निशान तीर-कमान एकनाथ शिंदे गुट को मिलने के बाद बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। इस क्रम में उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम ने अमित शाह की तुलना मोगैंबो से की और कहा कि भाजपा का मतलब हिन्दुत्व नहीं है।
‘जो राष्ट्रीय हित में है, वो ही हिन्दुत्व है‘
उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा, ‘भाजपा का मतलब हिन्दुत्व नहीं है और भाजपा का जो हिन्दुत्व है, वह हमें मंजूर नहीं है। मेरे पिताजी ने जो मुझे सिखाया, वो हिन्दुत्व ये नहीं है। पिता जी की भाषा में कहें तो जो राष्ट्रीय हित में है, वो ही हिन्दुत्व है। हमारा जो हिन्दुत्व है, वह देश से जुड़ा हुआ है। लेकिन इनका जो हिन्दुत्व है, वो कहता है आपस में लड़ाई लड़ाओ।’
‘बहुत अच्छा, मोगैंबो खुश हुआ’
ठाकरे ने कहा, ‘किसी ने कल पुणे का दौरा किया और पूछा कि महाराष्ट्र में चीजें कैसी चल रही हैं। फिर उसी शख्स ने कहा ‘बहुत अच्छा, मोगैंबो खुश हुआ। ये मोगैंबो है। मोगैंबो यही चाहता था कि देश में लोग एक दूसरे से लड़ाई करें। वो लड़ाई में व्यस्त रहेंगे तो मैं राज करूंगा।’ उद्धव ठाकरे का निशाना अमित शाह पर था, जो शनिवार को पुणे में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे।
गौरतलब है कि शिवसेना के चुनाव चिह्न और पार्टी की लड़ाई में एकनाथ शिंदे गुट की जीत के बाद उद्धव ठाकरे खेमा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है। इसके अलावा आने वाले महानगर पालिका के चुनावों में उद्धव ठाकरे इमोशनल कार्ड भी खेल सकते हैं।
उद्धव ठाकरे ने अपने समर्थकों से चुनाव की तैयारी करने को भी कह दिया है। पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए उद्धव ने कहा, ‘हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जबतक कि चुनावों में चोर को सबक नहीं सिखा देते। फौरन चुनावों की तैयारी शुरू करें। चोर ने मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर फेंका है। लेकिन उन्हें मधुमक्खी के डंक का अनुभव नहीं है।’