जम्मू, 10 अगस्त। जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के कोकरनाग जिले में गडोल के जंगलों में लगभग एक वर्ष बाद फिर आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई है, जिसमें सेना ने अपने दो जवान खो दिए हैं जबकि तीन जख्मी जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है। अंतिम समाचार मिलने तक आतंकियों से मुठभेड़ जारी थी।
उल्लेखनीय है कि इसी जंगल में पिछले वर्ष 13 सितम्बर को जबर्दस्त मुठभेड़ में सेना की 19 आरआर के कमांडिंग अफसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष व कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं सहित पांच जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे।
सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और केरिपुब ने आज अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया।
OP GAGARMANDU, #Anantnag
Based on specific intelligence input, a Joint Operation was launched by #IndianArmy, @JmuKmrPolice & @crpf_srinagar today in general area Kokernag, Anantnag. Contact was established and firefight ensued. Two personnel have been injured and evacuated from… pic.twitter.com/24DEESGtGZ
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) August 10, 2024
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के कोकरनाग इलाके के अहलान गगरमांडू जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। जंगल में छिपे आतंकवादियों ने तलाशी दलों को देखते ही अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद भीषण मुठभेड़ हुई। आतंकवादियों की गोलीबारी में सेना के पांच जवान घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां दो जवानों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहलान इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजे गए हैं और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक आतंकवादियों को पकड़ने और उन्हें बेअसर करने के लिए अभियान जारी था।