बिहार : VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में दो लोग हिरासत में
दरभंगा/पटना, 16 जुलाई। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की आज तड़के दरभंगा स्थित उनके आवास में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने दोनों संदिग्धों को उठाया है और उनसे कड़ी पूछताछ चल रही है।
दरभंगा के डीआईजी बाबू राम ने दावा किया है कि इस हत्या को अंजाम देने वाले आठ घंटे के अंदर पकड़े जाएंगे। इसी क्रम में पटना से भी एसटीएफ की एक टीम दरभंगा पहुंच रही है। बाबू राम ने बताया कि वारदात को एक से ज्यादा हत्यारों ने अंजाम दिया है। मेज पर तीन गिलास और कुछ कागज थे, जिससे पता चलता है कि घटना में एक से अधिक हत्यारे शामिल हैं।
डीआईजी के इस खुलासे के बाद घर में दो मोटरसाइकिल भी मिली हैं। वहीं जिस तीन गिलास को लेकर डीआईजी ने बयान दिया था, उनमें एक में पेय पदार्थ भी मिला है, जिसकी जांच चल रही है। बिहार पुलिस के प्रवक्ता और एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने यह जानकारी दी।
सीएम नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी से फोन पर बात की, दुख जताया
इस बीच जीतन सहनी की हत्या के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके बेटे और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से फोन पर बातचीत की और घटना पर दुख जताया है। सीएम ने इस मामले में बिहार के डीजीपी को तत्काल एक्शन लेने के लिए कहा है और दोषियों पर जल्द काररवाई करने का निर्देश दिया है।
बिस्तर पर खून से सना हुआ मिला था जीतन सहनी का शव
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह दरभंगा के पैतृक घर में जीतन सहनी का शव उनके बिस्तर पर खून से सना हुआ मिला था। जीतन सहनी की बेहद निर्ममता से हत्या की गई थी और उनके पेट पर जख्म के गहरे निशान मिले हैं। उनकी हत्या इतनी धारदार हथियार की गई कि पेट का आंतरिक हिस्सा (आंत) भी बाहर निकल आया था। हालांकि पुलिस को घटना स्थल से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है।
इतना ही नहीं हत्या के बाद जिस पहले व्यक्ति पवन सहनी ने उनका शव देखा था, उसके मुताबिक पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था और अलमारी में सामान बिखरा हुआ था। इस मामले में दरभंगा ग्रामीण एसपी काम्या मिश्र ने कहा कि ऐसा लगता है चोरी की वारदात नहीं हुई है। काम्या मिश्रा के नेतृत्व में आरोपितों को पकड़ने के लिए दरभंगा के एसपी ने एसआईटी का गठन किया है, जिसमें तीन अधिकारी शामिल हैं।