घरेलू शेयर बाजार में दो दिनों की तेजी थमी, उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मामूली गिरावट
मुंबई, 30 अप्रैल। वैश्विक स्तर पर अनिश्चितताओं व पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत व पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच घरेलू शेयर बाजार पिछले दो दिनों की तेजी थमी और बुधवार को दोनों संवेदी सूचकांक अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। विशेषज्ञों के अनुसार बाजार में व्याप्त नकारात्मक धारणा को विदेशी पूंजी की आवक भी जारी रहने से थोड़ा समर्थन मिला। कुल मिलाकर देखें तो बाजार लगभग स्थिर रहा।
सेंसेक्स 80,242.24 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 46.14 अंक यानी 0.06 प्रतिशत गिरकर 80,242.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखा गया और सेंसेक्स ने 80,525.61 के ऊपरी एवं 79,879.15 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स से जुड़ी कम्पनियों में 15 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि उतने ही लाल निशान में बंद हुए।
निफ्टी सिर्फ 1.75 अंक गिरा
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी उतार-चढ़ाव के बाद 1.75 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,334.20 पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान सूचकांक ने 24,396.15 का ऊपरी और 24,198.75 का निचला स्तर देखा। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 24 के शेयर लाभ में रहे जबकि 26 में गिरावट दर्ज की गई।
बजाज की कम्पनियों में बड़ी गिरावट
सेंसेक्स की कम्पनियों में से बजाज फिनसर्व में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई जबकि बजाज फाइनेंस में लगभग पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बजाज फिनसर्व लिमिटेड (बीएफएल) का चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 2,417 करोड़ रुपये रहा।
वैसे टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी बैंक के शेयर बढ़त में रहे।
एफआईआई ने की 2,385.61 करोड़ की शुद्ध खरीदारी, ब्रेट क्रूड और गिरा
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,385.61 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.92 प्रतिशत गिरकर 63.66 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
महाराष्ट्र दिवस व मजदूर दिवस पर गुरुवार को बंद रहेंगे शेयर बाजार
इस बीच स्थानीय शेयर बाजार गुरुवार को ‘महाराष्ट्र दिवस’ और मजदूर दिवस के अवसर पर अवकाश होने के कारण बंद रहेंगे। गौरतलब है कि एक मई को महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है, जो राज्य के गठन की याद में मनाया जाता है। इस दिन महाराष्ट्र में कई आधिकारिक कार्यक्रम, परेड और सांस्कृतिक आयोजन होते हैं, खासकर मुंबई में आयोजित होते हैं। चूंकि, मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी है, इसलिए इस अवसर पर शेयर बाजार भी बंद रहता है। इसी दिन अंतररष्ट्रीय मजदूर दिवस भी मनाया जाता है, जिसके कारण एक मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। एक दिन के अवकाश के बाद कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर बाजार खुलेंगे।
