फिल्म ‘काली’ के पोस्टर पर बढ़ते विवाद के बीच ट्विटर का एक्शन – पेज से डिलीट किया लीना मणिमेकलई का पोस्ट
मुंबई, 6 जुलाई। फिल्म प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई के हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किए गए डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के आपत्तिजनक पोस्टर से विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस क्रम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने भी बड़ा कदम उठाते हुए ‘काली’ के पोस्टर को अपने पेज से डिलीट कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। वहीं उनके दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा है। इसे लेकर हिन्दू संगठनों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। उनका आरोप है कि लीना मणिमेकलई के इस कृत्य से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है।
आपत्तिजनक पोस्टर को लेकर देश के कई हिस्सों में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच यूपी, दिल्ली और मुंबई में लीना मणिमेकलई के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
कनाडा के आगा खान म्यूजियम ने मांगी माफी, अब फिल्म प्रदर्शित नहीं की जाएगी
फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को कनाडा में ‘अंडर द टेंट’ आयोजन के जरिए टोरंटो शहर के आगा खान म्यूजियम में प्रदर्शित किया गया था। इसपर भारतीय उच्चायोग ने आपत्ति जताई थी और शिकायत दर्ज कराने के साथ इस कंटेंट को हटाने की मांग भी की थी। उच्चायोग की आपत्ति के बाद कनाडा के म्यूजियम ने इस विवाद पर माफी मांगी है। साथ ही इस फिल्म को प्रदर्शित नहीं करने का फैसला किया है। हालांकि, अब तक लीना का कोई माफीनामा नहीं आया है।