Tulsi Pujan Diwas 2025: तुलसी पूजन दिवस कब मनाया जाएगा 24 और 25 दिसंबर? जानें सही डेट और पूजा नियम
लखनऊ, 21 दिसंबर। हिंदू धर्म में तुलसी पौधा को अत्यंत पावन और पूजनीय माना गया है। धार्मिक मान्यता है कि जिस घर में प्रतिदिन तुलसी को जल चढ़ाया जाता है वहां सदैव मां लक्ष्मी का वास रहता है। वहीं विष्णु जी की कोई भी पूजा बिना तुलसी के पूरी नहीं होती है। साल में दो दिन दिन तुलसी पूजा का विशेष महत्व होता है एक तुलसी विवाह और दूसरा तुलसी पूजन दिवस। इन दोनों ही दिन तुलसी माता की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से जातक को सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मिलता है।
तुलसी पूजन 2025 डेट
इस साल तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर 2025, गुरुवार को मनाया जाएगा। तुलसी की विधि-विधान से पूजा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है। साथ ही घर से हर तरह की नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं। आपको बता दें कि तुलसी पूजन हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। वहीं तुलसी विवाह कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी पर होती है। इस दिन तुलसी माता का भगवान शालिग्राम के साथ विवाह किया जाता है।
तुलसी पूजन के समय इन नियमों का करें पालन
1- बिना स्नान किए तुलसी को स्पर्श न करें
2- तुलसी में कभी भी सूर्यास्त के बाद जल न चढ़ाएं
3- रविवार, अमावस्या और एकादशी के दिन तुलसी में जल अर्पित न करें और न ही छुएं
4- तुलसी में शाम के समय घी का दीया जलाएं। ऐसा करने से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होगी।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। hindi.revoi.in एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
