1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ट्रंप के शांति प्रस्ताव पर बनी सहमति, बंधकों की रिहाई करेगा हमास, फिलिस्तीन से इजराइली सेना की चरणबद्ध वापसी होगी
ट्रंप के शांति प्रस्ताव पर बनी सहमति, बंधकों की रिहाई करेगा हमास, फिलिस्तीन से इजराइली सेना की चरणबद्ध वापसी होगी

ट्रंप के शांति प्रस्ताव पर बनी सहमति, बंधकों की रिहाई करेगा हमास, फिलिस्तीन से इजराइली सेना की चरणबद्ध वापसी होगी

0
Social Share

 वॉशिंगटन, 9 अक्टूबर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रस्ताव के पहले चरण पर इजराइल और हमास ने सहमति जताई है। इस चरण की शुरुआत हमास की ओर से बंधकों की रिहाई और फिलिस्तीन से इजराइली सेना की चरणबद्ध वापसी के साथ होगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि इजराइल और हमास दोनों ने हमारी शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसका मतलब है कि सभी बंधकों को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा और इजराइल अपने सैनिकों को एक निश्चित सीमा तक वापस बुला लेगा, जो एक मजबूत, स्थायी और शाश्वत शांति की ओर पहला कदम होगा।’

सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा

राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे लिखा, ‘सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा। यह अरब और मुस्लिम देश, इजराइल, आसपास के सभी देशों और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक महान दिन है। हम कतर, मिस्र और तुर्की को मध्यस्थता के लिए धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस ऐतिहासिक और अभूतपूर्व घटना को संभव बनाने के लिए हमारे साथ काम किया।’

नेतन्याहू ने राष्ट्रपति ट्रंप की घोषणा पर मुहर लगाई

इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति ट्रंप की घोषणा पर मुहर लगाई। नेतन्याहू ने एक पोस्ट में लिखा, ‘योजना के पहले चरण की स्वीकृति के साथ हमारे सभी बंधकों को स्वदेश लाया जाएगा। यह एक कूटनीतिक सफलता है और इजराइल राज्य के लिए एक राष्ट्रीय व नैतिक विजय है।’

इजराइली पीएम ने ट्रंक को दिया धन्यवाद

नेतन्याहू ने आगे लिखा, ‘मैंने शुरू से ही स्पष्ट कर दिया था कि हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक हमारे सभी बंधक वापस नहीं आ जाते और हमारे सभी लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते। दृढ़ संकल्प, शक्तिशाली सैन्य काररवाई और हमारे महान मित्र व सहयोगी राष्ट्रपति ट्रंप के अथक प्रयासों से, हम इस महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंचे हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप को उनके नेतृत्व, उनकी साझेदारी और इजराइल की सुरक्षा व हमारे बंधकों की आजादी के प्रति अटूट समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं।’

पीएम मोदी ने भी समझौते का किया स्वागत, ट्रंप व नेतन्याहू की तारीफ की

इधर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस शांति समझौते का स्वागत किया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि इस शांति समझौते से बंधकों की रिहाई और गाजा में लोगों को मानवीय सहायता में बढ़ोतरी मिलेगी।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व का भी प्रतीक है। हमें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता में वृद्धि से उन्हें राहत मिलेगी और स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा।’

दो वर्ष पहले हमास ने इजराइल पर किया था बर्बर हमला

उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पहले सात अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर बर्बर हमला किया था, जिससे यह संघर्ष शुरू हुआ था। हमास ने उस हमले में लगभग 1,250 इजराइली नागरिकों की हत्या कर दी थी और करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था।

इजराइल की जवाबी काररवाई में मलबे में तब्दील हो चुका है गाजा

इजराइल ने जवाबी काररवाई करते हुए हमास संगठन को गाजा से लगभग खत्म कर दिया है। हमास से सभी टॉप लीडर्स को इजराइल ने मार गिराया। हमास के आतंकियों पर इजराइल की काररवाई का ही नतीजा है कि गाजा पूरी तरह मलबे में तब्दील हो चुका है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code