1. Home
  2. कारोबार
  3. ट्रंप टैरिफ से घरेलू शेयर बाजार में बिखराव जारी, सेंसेक्स 706 अंक लुढ़का, निफ्टी 24500 पर खिसका
ट्रंप टैरिफ से घरेलू शेयर बाजार में बिखराव जारी, सेंसेक्स 706 अंक लुढ़का, निफ्टी 24500 पर खिसका

ट्रंप टैरिफ से घरेलू शेयर बाजार में बिखराव जारी, सेंसेक्स 706 अंक लुढ़का, निफ्टी 24500 पर खिसका

0
Social Share

मुंबई, 27 अगस्त। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों के आयात पर थोपे गए अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ का दबाव लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में दिखा और घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को भी तगड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स जहां 706 अंक लुढ़क गया वहीं एनएसई निफ्टी 211 अंकों की कमजोरी से 24,500 के स्तर पर जा खिसका।

उल्लेखनीय है कि ट्रंप द्वारा भारत पर लगाया गया अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क बुधवार को लागू हो गया। इसके साथ ही भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका में कुल शुल्क बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है। हालांकि बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर घरेलू शेयर बाजार में बंदी थी, लेकिन अतिरिक्त टैरिफ की अधिसूचना जारी होने से मंगलवार को ही बाजार धराशायी हो गया था और यह क्रम गुरुवार को भी जारी रहा। विश्लेषकों के अनुसार अमेरिकी शुल्क वृद्धि के अलावा विदेशी पूंजी की लगातार निकासी ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।

सेंसेक्स 80,080.57 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 705.97 अंक यानी 0.87 प्रतिशत गिरकर 80,080.57 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 773.52 अंक गिरकर 80,013.02 पर आ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में सात के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 23 में गिरावट रही।

निफ्टी और 211 अंक गिरा

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 211.15 अंक यानी 0.85 प्रतिशत गिरकर 24,500.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 36 के शेयर लाल निशान पर बंद हुए जबकि 13 में मजबूती दिखी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.3 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

निवेशकों के 4.25 लाख करोड़ डूबे

चौतरफा बिकवाली के चलते बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 4.25 लाख करोड़ घटकर 445.20 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को 449.45 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस प्रकार निवेशकों की संपत्ति में करीब 4.25 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

टाइटन में सर्वाधिक तेजी, एचसीएल टेक टॉप लूजर्स

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में टाइटन के स्टॉक में 1.22 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद लार्सन एंड टुब्रो, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.17 फीसदी से लेकर 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं एचसीएल टेक का शेयर 2.85 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंफोसिस, पावरग्रिड, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 1.55 फीसदी से लेकर 1.95 फीसदी तक की गिरावट रही।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी टूटे

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर लगभग सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट निफ्टी आईटी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में देखने को मिली, जो करीब 1.5 फीसदी तक टूट गए। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक, FMCG और फार्मा इंडेक्स एक फीसदी तक लुढ़क गए।

एफआईआई ने 6,516.49 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 6,516.49 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे थे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 7,060.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत गिरकर 67.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code