1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. अमेरिका : ट्रंप सरकार नई शर्त के साथ फिर शुरू करेगी ‘स्टूडेंट वीजा’ की आवेदन प्रक्रिया
अमेरिका : ट्रंप सरकार नई शर्त के साथ फिर शुरू करेगी ‘स्टूडेंट वीजा’ की आवेदन प्रक्रिया

अमेरिका : ट्रंप सरकार नई शर्त के साथ फिर शुरू करेगी ‘स्टूडेंट वीजा’ की आवेदन प्रक्रिया

0
Social Share

वॉशिंगटन, 19 जून। अमेरिकी विदेश विभाग ने घोषणा की है कि वह विदेशी छात्रों के लिए वीजा आवेदन की प्रक्रिया नई शर्त के साथ फिर शुरू करेगा। इस बार विभाग ने शर्त रखी है कि आवेदकों को सरकारी समीक्षा के लिए अपने ‘सोशल मीडिया अकाउंट्स’ सार्वजनिक करने होंगे।

आवेदकों को अपने ‘सोशल मीडिया अकाउंट्स’ सार्वजनिक करने होंगे

अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को बयान में कहा, “नए दिशा-निर्देशों के तहत, हम एफ, एम और जे गैर-प्रवासी वर्गों में आने वाले सभी छात्र और एक्सचेंज विजिटर आवेदकों की व्यापक और गहन जांच करेंगे, जिसमें उनकी ऑनलाइन उपस्थिति (सोशल मीडिया गतिविधियां) भी शामिल होगी। इस जांच को सुविधाजनक बनाने के लिए, एफ, एम और जे गैर-अप्रवासी वीजा के सभी आवेदकों को अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर प्राइवेसी सेटिंग को ‘सार्वजनिक’ करने का निर्देश दिया जाएगा।”

अमेरिकी वीजा विशेषाधिकार है, अधिकार नहीं

विदेश विभाग के अनुसार, अमेरिका और उसके नागरिकों की सुरक्षा करना उसकी प्रतिबद्धता है, जिसे वीजा प्रक्रिया के जरिए राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा के सर्वोच्च मानकों को बनाए रखते हुए सुनिश्चित किया गया है। विभाग ने यह भी कहा कि अमेरिकी वीजा ‘विशेषाधिकार है, अधिकार नहीं।’

अमेरिकी विदेश विभाग के बयान में कहा गया है, “हम अपने वीजा स्क्रीनिंग और जांच में सभी उपलब्ध जानकारी का इस्तेमाल उन वीजा आवेदकों की पहचान के लिए करते हैं, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश के लिए अयोग्य हैं। इनमें वह भी शामिल हैं, जो अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं।”

वीजा को लेकर हर एक फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा निर्णय

अमेरिकी विदेश विभाग ने जोर देकर कहा कि वीजा को लेकर हर एक फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा निर्णय है। बयान में यह भी जोड़ा गया, “संयुक्त राज्य अमेरिका को वीजा जारी करने की प्रक्रिया के दौरान सतर्क रहना चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अमेरिका में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों का इरादा अमेरिकियों और राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाना न हो। सभी आवेदक उस वीजा के लिए अपनी पात्रता सिद्ध करें, जिसमें यह भी शामिल है कि उनका इरादा प्रवेश की शर्तों के अनुरूप गतिविधियों में शामिल होने का है।”

अमेरिका ने पिछले माह ही संकेत दिया था

गौरतलब है कि ट्रंप सरकार ने पिछले महीने ही संकेत दिया था कि स्टूडेंट वीजा इंटरव्यू पर लगी रोक ‘जल्द से जल्द’ खत्म हो सकती है। इसके साथ ही आवेदकों को वीजा आवेदन प्रक्रिया जारी रखने के साथ-साथ नियमित सेवाओं की बहाली की जानकारी के लिए बार-बार जांच करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया था। इससे पहले, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दुनियाभर में स्थित अमेरिकी मिशनों को स्टूडेंट वीजा इंटरव्यू पर रोक लगाने का आदेश दिया था ताकि आवेदकों की सोशल मीडिया गतिविधियों की विस्तृत जांच को प्रक्रिया में शामिल किया जा सके।

ट्रंप प्रशासन ने में विदेशी छात्रों की जांच का दायरा बढ़ाया

इस बीच ट्रंप प्रशासन ने इजराइल-गाजा संघर्ष के खिलाफ कैंपस में फैली राजनीतिक अशांति के मद्देनजर अमेरिकी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में विदेशी छात्रों की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। इसी क्रम में ट्रंप प्रशासन ने यहूदी छात्रों और विदेशी छात्रों को उनमें हिस्सा लेने से रोकने और उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम न उठाने के लिए कॉलेज अधिकारियों पर निशाना साधा है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code