ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप : त्रिशा की शतकीय पारी से भारत ने स्कॉटलैंड को 150 रनों से रौंदा
कुआलालम्पुर, 28 जनवरी। सलामी बल्लेबाज गोंगाडी त्रिशा ने ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का पहला शतक (110 रन, 59 गेंद, चार छक्के, 10 चौके) जड़कर जहां इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया वहीं गत चैम्पियन भारतीय टीम मंगलवार को यहां सुपर सिक्स चरण के अपने दूसरे व अंतिम मैच में स्कॉटलैंड को 150 रनों से रौंद कर रख दिया।
Ladies & Gentlemen, let's hear it for G Trisha, the first centurion of the ICC Women's U19 World Cup 2025. 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/feBJlxclkZ pic.twitter.com/6dOJFAhdBB
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 28, 2025
सेमीफाइनल में पहले ही जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम ने बेयूमास ओवल में खेले गए सुपर सिक्स ग्रुप एक के इस मैच से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में एक विकेट पर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 14 ओवरों में 58 रनों पर बिखर गई। भारतीय टीम अब 31 जनवरी को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करेगी।
India flex their muscles with a statement victory against Scotland ahead of the #U19WorldCup semi-final 💪
➡️ https://t.co/1s19nAR2sR pic.twitter.com/NCBiz56fF8
— ICC (@ICC) January 28, 2025
त्रिशा ने साथी ओपनर कमलिनी संग जोड़े 147 रन
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तेलंगाना की 19 वर्षीया सलामी बल्लेबाज त्रिशा ने अपनी विस्फोटक शतकीय भागीदारी के पहले विकेट के लिए कमालिनी जी (51 रन, 42 गेंद, नौ चौके) के साथ 147 रनों की साझेदारी की और फिर सानिका चालके (नाबाद 29 रन, 20 गेंद, पांच चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की अटूट साझेदारी की।
An unbeaten 💯
3⃣-wicket haul 👌For her brilliant all-round performance, G Trisha bagged the Player of the Match award as #TeamIndia sealed a 1⃣5⃣0⃣-run win over Scotland 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/feBJlxclkZ#INDvSCO | #U19WorldCup pic.twitter.com/OGOnhg1w3k
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 28, 2025
जवाबी काररवाई में स्कॉटलैंड के लिए सलामी बल्लेबाजद्वय पिप्पा केली (12) और एम्मा वालसिंघम (12) शीर्ष स्कोरर रहीं। वामहस्त स्पिनर आयुषी शुक्ला (4-8) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया। वैष्णवी शर्मा ने पांच रन पर तीन विकेट लिए जबकि बल्ले से कमाल करने वाली तृषा ने छह रन देकर तीन बल्लेबाजों को चलता किया।
Records shattered as India stormed to a commanding 150-run win over Scotland 👏
Don’t miss the match highlights 🎥https://t.co/QPbjV7zYp7
— ICC (@ICC) January 28, 2025
ग्रुप एक के एक अन्य मैच में बांग्लादेश ने अपने अभियान का अंत सुपर सिक्स चरण में वेस्टइंडीज पर 10 विकेट की जीत के साथ किया। वहीं ग्रुप दो में बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका का मैच रद हो गया। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इस मैच से एक अंक मिलने के बाद अमेरिका ग्रुप तालिका में तीसरे स्थान पर पिछड़ गया।
