मध्य प्रदेश : सागर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौके पर ही मौत
सागर, 16 जुलाई। मध्य प्रदेश के सागर जिले में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब ट्रक और कार की भीषण टक्कर में मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई। सानोधा थाना क्षेत्र के बमोरी डूंडर गांव के पास हुआ हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए जबकि ट्रक पेड़ से टकराकर रास्ते से नीचे उतर गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार सागर से दमोह तरफ जा रहे थे जबकि ट्रक गढ़ाकोटा की तरफ से आ रहा था। इसी दौरान दोनों गाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। कार में ड्राइवर समेत सात लोग सवार थे, जिनमें से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। इनकी पहचान मुकेश रैकवार (28), पंकज रैकवार (35), ब्रजेश ठाकुर (30), अर्पित जैन (30), गणेश रैकवार (45), पवन रैकवार (35) के रूप में हुई है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
यह कार अतुल दुबे की बताई जा रही है। इस हादसे में उनका बेटा अमरदीप गंभीर रूप से घायल हो गया है। अमरदीप कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमित रामजी दुबे के भतीजे हैं। घायल अमरदीप को सागर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।